ETV Bharat / city

रांची पुलिस की गिरफ्त से फिर फरार हुआ अपराधी, चोरी के आरोपी को कोर्ट में किया जाना था पेश

author img

By

Published : May 3, 2022, 6:34 PM IST

रांची पुलिस की गिरफ्त से एक बार फिर एक अपराधी फरार हो गया है. सरफराज अंसारी नाम के इस अपराधी को कोर्ट में पेश किया जाना था, लेकिन पेशी से पहले ही ये हथकड़ी के साथ ही फरार हो गया. फिलहाल पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Prisoner escaped from custody of Ranchi Police
Prisoner escaped from custody of Ranchi Police

रांची: राजधानी रांची के कचहरी चौक के पास पुलिसकर्मियों को चकमा देकर सरफराज अंसारी नाम का एक अपराधी फरार हो गया. सरफराज को नारकोपी पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था. मंगलवार की शाम उसे अदालत में पेश किया जाना था, लेकिन पेशी से पहले ही सरफराज अंसारी हथकड़ी के साथ फरार हो गया.

नारकोपी पुलिस ने चोरी के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार अपराधियों में सरफराज अंसारी और सरताज अंसारी शामिल थे. दोनों के पास से पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद किया था. मंगलवार की शाम दोनों अपराधियों को अदालत में पेश करने के लिए भेजा गया था, लेकिन पेशी से पहले ही सरफराज अंसारी पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी के साथ ही फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: Prisoner Absconding from RIMS: रिम्स से कैदी फरार, हजारीबाग से इलाज के लिए लाया गया था रांची

नारकोपी थाना प्रभारी विजय कुमार मंडल ने बताया कि मंगलवार को एक जमादार, दो जवान ड्राइवर के साथ सरफराज और सरताज को लेकर अदालत में पेशी के लिए जा रहे थे. कचहरी चौक के पास अचानक सरफराज पुलिस जीप से हथकड़ी के साथ ही कूद गया. इससे पहले कि पुलिस वाले कुछ समझ पाते वह भागने में कामयाब हो गया. पुलिस की टीम उसे ढ़ूढर ही है रही है. पुलिस की पकड़ से फरार होने के बाद सरफराज कचहरी के पास निर्माणाधीन टाउन हॉल में जाकर छिप गया. काफी अंधेरा होने की वजह से पुलिस उसे वहां भी नहीं खोज पाई. वायरलेस पर सरफराज के फरार होने की सूचना दे दी गई है, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.



हाल ही में रिम्स से भी हुआ था कैदी फरार: पिछले महीने यानी 28 अप्रैल को भी रांची के रिम्स अस्पताल से एक कैदी फरार हो गया था. वारिस नाम के अपराधी को हजारीबाग से इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल में लाया गया था, रिम्स में बिना हथकड़ी कहीं वारिश का इलाज चल रहा था, मौके का फायदा उठाकर वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया और अभी तक पकड़ा नहीं गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.