ETV Bharat / city

दो सालों के बाद हो रहा है रांची में ऐतिहासिक रथ मेले का आयोजन, सुरक्षा होगी ऐसी कि परिंदा भी ना मार सके पर

author img

By

Published : Jun 29, 2022, 6:47 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 12:15 PM IST

रांची में दो सालों के बाद ऐतिहासिक रथ यात्रा और मेले का आयोजन किया जा रहा है. माना जा रहा है कि इस मेले में इस बार भारी संख्या मे लोग पहुंचेगे. इसे देखते हुए सुरक्षा की पुख्ता तैयारी की जा रही है.

http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/29-June-2022/jh-ran-03-rathyatra-avb-7200748_29062022180852_2906f_1656506332_958.mp4
http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/29-June-2022/jh-ran-03-rathyatra-avb-7200748_29062022180852_2906f_1656506332_958.mp4

रांची: राजधानी रांची के जगन्नाथपुर में दो सालों के बाद रथ यात्रा और मेले का आयोजन किया जा रहा है. कोविड संक्रमण की वजह से पिछले वर्ष मेले का आयोजन नहीं किया गया था, लेकिन इस बार 1 जुलाई को निकलने वाली रथ यात्रा की भव्य तैयारियां की गईं हैं. रथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. जिला पुलिस के अलावा रैफ की तीन कंपनियां भी रथ मेले की सुरक्षा को लेकर तैनात की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Jagannath Rath Yatra 2022: धनबाद में IIT छात्रों का कमाल, ऑटोमेटिक रथ पर सवार होंगे भगवान जगन्नाथ


मंदिर में हुई बैठक: झारखंड की राजधानी रांची के जगन्नाथपुर में 1 जुलाई से लेकर 10 जुलाई तक लगने वाले ऐतिहासिक रथ मेले की तैयारियों को लेकर मंदिर प्रशासन और रांची पुलिस की एक अहम बैठक की. बुधवार को यह बैठक मंदिर परिसर में की गई. इस बैठक में रथ यात्रा और उसमें लगने वाले मेले की सुरक्षा को लेकर रणनीति तैयार की गई. बैठक में मंदिर प्रांगण से लेकर लगने वाले मेले की सुरक्षा का खाका तैयार किया गया. रथ यात्रा को लेकर लगभग 500 पुलिसकर्मियों की तैनाती 1 जुलाई को की जाएगी, जबकि मेले के दौरान 100 पुलिसकर्मी 10 दिन तक मेले में ड्यूटी करेंगे.

देखें वीडियो



मिलाद्री भवन में बना कंट्रोल रूम: 1 जुलाई से लेकर 10 जुलाई तक मंदिर परिसर में स्थित मिलाद्री भवन को कंट्रोल रूम में तब्दील किया गया है. इस दौरान कंट्रोल रूम में पूरे मेले की व्यवस्था को कंट्रोल की जाएगी. इस दौरान मंदिर समिति की मांग पर कुल 8 जगहों पर बेरिकेडिंग की जाएगी. बैरिकेड के पास तैनात जवानों को वायरलेस सेट दिया जाएगा. जिससे वह लगातार अपने वरीय अधिकारियों के संपर्क में रहेंगे. इस दौरान अगर कोई भी अनहोनी होती दिखाई देगी तो वह तुरंत वायरलेस से संपर्क करेंगे.

पुलिस अधिकारियों के नंबर होंगे डिस्प्ले: मेला परिसर से लेकर मंदिर तक कई डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे. जिसमें अधिकारियों के नंबर लिखें रहेंगे. इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति पुलिस से संपर्क कर सकता है. जिसे तत्काल सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी. मेला परिसर में आने वाली महिलाओं को कोई दिक्कत ना हो या फिर उनके साथ किसी भी तरह की वारदात ना हो इसके लिए महिला बटालियन तैनात रहेंगे सिटी एसपी ने बताया महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती के लिए आदेश जारी कर दिया गया है.


ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में जवान रहेंगे: रथ यात्रा और मेले के दौरान जगन्नाथपुर में भारी भीड़ उमड़ती है. इस दौरान ट्रैफिक के जवानों का योगदान भी काफी महत्वपूर्ण होगा इसे लेकर भी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस संबंध में प्रभारी ट्रैफिक एसपी अंशुमान से मंदिर प्रबंधक की बातचीत हो गई है. ट्रैफिक पुलिस के जवान पुराने विधानसभा गेट से लेकर मंदिर तक पहुंचने वाले रास्तों पर तैनात रहेंगे.

डीआईजी रख रहे नजर: बुधवार को रांची के सीनियर एसपी सहित आला अधिकारियों ने मंदिर प्रांगण का जायजा भी लिया. इस दौरान जगन्नाथपुर मंदिर से लेकर मौसी बाड़ी तक का जायजा लिया गया, इस दौरान पुलिस ने यह तय कर लिया है कि कहां-कहां सीसीटीवी लगेंगे कहां बैरिकेडिंग की जाएगी. सीसीटीवी लगाने का काम बुधवार की देर रात तक पूरा कर लिया जाएगा.

चोर उच्चको पर नजर: अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार रांची में होने वाले रथ यात्रा में डेढ़ लाख से ज्यादा लोग उपस्थित होंगे. ऐसे में चोर उचक्के सक्रिय होने की भी खबर पुलिस को मिली है. ऐसे तत्वों से निपटने के लिए सादे लिबास में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है वहीं एक विशेष दस्ता बनाया गया है जो सिर्फ और सिर्फ चोर और पैकेट मारो पर नजर रखेंगे.

Last Updated : Jun 30, 2022, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.