ETV Bharat / city

NIRF रैंकिंग में बीआईटी मेसरा इस वर्ष पिछड़ा, IIM रांची के रैंक में सुधार, कई शिक्षण संस्थानों ने नहीं लिया हिस्सा

author img

By

Published : Jul 15, 2022, 6:42 PM IST

Updated : Jul 15, 2022, 6:52 PM IST

देश के शिक्षण संस्थानों की राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) जारी कर दी गई है. इस सूची में झारखंड के शिक्षण संस्थानों की स्थिति बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है. झारखंड के विश्वविद्यालयों ने इसमें हिस्सा नहीं लिया था क्योंकि वे इसके अहर्ता (qualification) को ही पूरा नहीं करते हैं.

Position of Educational Institutions of Jharkhand
Position of Educational Institutions of Jharkhand

रांची: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को भारत के टॉप शिक्षण संस्थानों की सूची जारी की गई है. राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) शिक्षा मंत्रालय की ओर से सूची को तैयार किया गया है. इस लिस्ट में उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी मद्रास सबसे ऊपर है. इस लिस्ट में झारखंड के शिक्षण संस्थानों की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. झारखंड के उच्च शिक्षा मुहैया कराने वाले ऐसे कई विश्वविद्यालय हैं. जिन्होंने इस रैंकिंग प्रक्रिया में तो हिस्सा भी नहीं लिया है. क्योंकि ऐसे विश्वविद्यालय इस रैंकिंग प्रक्रिया के तहत अहर्ता (qualification) पूरा नहीं करते है.

ये भी पढ़ें: CUJET Exam: सेंटर में घुसने से पहले हाथ से रक्षा सूत्र और कड़ा खुलवाने का विरोध, परीक्षार्थियों में नाराजगी

हर साल नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क( एनआईआरएफ) रैंकिंग केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी की जाती है. इसमें भारत के शीर्ष विश्वविद्यालयों कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों की लिस्ट जारी होती है. पिछले साल एनआईआरएफ के पास रैंकिंग की 11 कैटेगरी थी. इनमें ओवरऑल यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी कॉलेज, मेडिकल, आर्किटेक्चर, डेंटल, रिसर्च शिक्षण संस्थान शामिल थी. 2021 में भी ओवरआल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास को देश का बेस्ट शैक्षणिक संस्थान चुना गया था. 2022 में भी आईआईटी मद्रास ही ओवरऑल बेस्ट शैक्षणिक संस्थान की लिस्ट में काबिज है.

देखें वीडियो



झारखंड के शिक्षण संस्थानों की हालत: एनआईआरएफ रैंकिंग में रांची का बीआईटी मेसरा इस वर्ष पिछड़ा गया है. पिछले वर्ष 2021 में इस शिक्षण संस्थान का रैंक 46 था. जबकि इस बार ओवरऑल रैंकिंग में 53 वें स्थान पर है. आईआईएम रांची की रैंक में सुधार हुआ है. पिछले वर्ष इस शिक्षण संस्थान के पास 21वां रैंक था. इस बार 15वें रैंक पर है. जमशेदपुर के एक्सएलआरआई शिक्षण संस्थान टॉप मैनेजमेंट संस्थानों में 2021 में आठवें स्थान पर थे. इस बार भी एक्सएलआरआई जमशेदपुर अपना रैंक बचाने में सफल साबित हुआ है. 2022 में भी इस शिक्षण संस्थान का रैंक 8वां है. वहीं धनबाद स्थित आईआईटी (आईएसएम) का ओवरऑल रैंकिंग में 2021 में 11 वां रैंकिंग था. जबकि 2022 में आईआईटी धनबाद का रैंक 14 है. रांची स्थित एनयूएसआरएल रांची का रैंक 2022 में 22 है.


देशभर के टॉप कॉलेजों की श्रेणी में झारखंड के किसी कॉलेज को जगह नहीं मिली है. इस रैंकिंग में झारखंड के कॉलेज और विश्वविद्यालय अहर्ता पूरा नहीं करने के कारण हिस्सा भी नहीं लेते हैं. 5 वर्ष पहले रांची विश्वविद्यालय को 132 वां रैंक मिला था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से राज्य के विश्वविद्यालय और कॉलेज एनआईआरएफ रैंकिंग में हिस्सा भी नहीं ले रहे हैं. इसके पीछे की वजह है यहां के उच्च शिक्षा देने वाले विश्वविद्यालय और कॉलेजों में मूलभूत सुविधाओं की कमी. नैक का मूल्यांकन ना होना, शिक्षकों की कमी और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के मामले में यहां के विश्वविद्यालय फिसड्डी साबित हो रहे हैं. शिक्षाविदों की मानें तो उच्च शिक्षा की दिशा में बेहतर कदम उठाने होंगे. शिक्षण संस्थानों की हालत सुधारनी होगी. शिक्षकों की बहाली करनी होगी. रिसर्च पर ध्यान देना होगा. तब जाकर एनआईआरएफ रैंकिंग में यहां के विश्वविद्यालय और कॉलेज शामिल हो सकेंगे.


झारखंड के टॉप शिक्षण संस्थान और रैंकिंग

  1. बीआईटी मेसरा: पिछले वर्ष 46वें रैंक पर था, इस वर्ष ओवरऑल रैंकिंग 53 मिला है.
  2. IIM Ranchi: 2022 में 15 वें रैंक पर है, जबकि 2021 में आईएमरांची का 21 वां रैंक पर था.
  3. एक्सएलआरआई जमशेदपुर को 2022 में 8वां रैंक मिला है, 2021 में भी 8 वां रैंक ही था.
  4. आईआईटी (आईएसएम) धनबाद का 2022 में 14वां रैंक मिला है. पिछली बार ये 11 वें रैंक पर था.
  5. एनयूएसआरएल रांची को रैंक 22 वां रैंक मिला है.

Last Updated : Jul 15, 2022, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.