ETV Bharat / city

झारखंड में तिरंगा पर सियासत तेज, बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर कस रहे तंज

author img

By

Published : Aug 11, 2022, 11:12 AM IST

झारखंड में तिरंगा पर सियासत (Politics in Jharkhand) तेज हो गई है. कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस गौराव यात्रा में घोटाले की जानकारी दे रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी बताये की आरएसएस दफ्तर में तिरंगा क्यों नहीं फहराया जाता है.

politics-intensifies-on-tricolor-in-jharkhand
झारखंड में तिरंगा पर सियासत तेज

रांचीः हर घर तिरंगा और गौरव यात्रा के बहाने झारखंड में सियासत (Politics intensifies on tricolor in Jharkhand) शुरू हो गई है. बीजेपी ने कांग्रेस के गौरव यात्रा (Congress Gaurav Yatra) पर तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस किस बात का गौरव यात्रा निकाल रही है, जिनके शासनकाल में 2जी, 3जी और क्या क्या घोटाले हुए, इस घोटाले को जनता के बीच बताना चाहिए. वहीं, कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी छद्म राष्ट्रभक्ति कर रही है. तिरंगा तो देशवासियों के दिलों में है, जो बताने की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस ने निकाली आजादी गौरव यात्रा, प्रभारी अविनाश पांडे ने कराई शुरुआत

आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर केंद्र सरकार की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव मनाई जा रही है. राजनीतिक पार्टियों के साथ साथ सरकारी स्तर पर इसकी तैयारी की जा रही है. इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी होने लगी है. इससे साफ लग रहा है कि तिरंगा भी सियासत के दायरे में आ चुका है. बीजेपी ने घर घर तिरंगा अभियान 13 से 15 अगस्त तक चलाने का निर्णय लिया है. इससे पहले पार्टी के विधायक और सांसद मोटरसाइकिल रैली निकालकर जागरूकता अभियान चलाया. दूसरी ओर कांग्रेस ने आजादी का गौरव यात्रा निकालकर केंद्र सरकार की खामियों को जनता के बीच बता रही है. झारखंड कांग्रेस ने 9 अगस्त से गौरव यात्रा रांची के सिलागाई से शुरू की, जो 14 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान पार्टी के नेता और कार्यकर्ता देश की आजादी में कांग्रेस के योगदान को जनता के बीच बता रहे हैं.

देखें पूरी खबर

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव (BJP State Spokesperson Pratul Shahdev) ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga) देशभर में चल रहा है. यह अभियान कोई राजनीतिक दल की नहीं है बल्कि सरकारी कार्यक्रम है. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि आरएसएस के दफ्तर में आज तक तिरंगा क्यों नहीं फहराया गया. यह बीजेपी को बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी छद्म राष्ट्रभक्ति कर रही है. तिरंगा तो देशवासियों के दिलों में है जो बताने की जरूरत नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.