ETV Bharat / city

झारखंड में सियासी तूफान, जानिए पल पल की जानकारी

author img

By

Published : Aug 25, 2022, 1:19 PM IST

Updated : Aug 25, 2022, 10:13 PM IST

political update of jharkhand
political update of jharkhand

16:45 August 25

राज्यपाल शुक्रवार को सुना सकते हैं फैसला

झारखंड का सियासी पारा चरम पर है. सीएम से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग ने उन्हें विधायक पद के लिए अयोग्य करार दिया है. ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक राज्यपाल रमेश बैस शुक्रवार को इस मामले पर अपना फैसला सुना सकते हैं. गुरुवार दोपहर बाद दिल्ली से रांची लौटने पर राज्यपाल रमेश बैस ने एयरपोर्ट पर साफ शब्दों में कहा था कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि चुनाव आयोग ने क्या सिफारिश की है. उन्होंने कहा कि राजभवन जाने के बाद ही इस बात का पता चलेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजभवन पहुंचते ही राज्यपाल ने विधि के जानकारों से इस मसले पर विचार विमर्श किया है. अब शुक्रवार यानी 26 अगस्त को चुनाव आयोग की सिफारिश के आधार पर अपना फैसला सुना सकते हैं.

15:30 August 25

सीएम ने संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का लगाया आरोप

झारखंड सीएमओ की तरफ से कहा गया है कि माननीय मुख्यमंत्री को कई मीडिया प्लेटफॉर्म्स से जानकारी मिली है कि चुनाव आयोग ने झारखंड के माननीय राज्यपाल को एक रिपोर्ट भेजी है. जिसमें एक विधायक के रूप में उनकी अयोग्यता की स्पष्ट रूप से सिफारिश की गई है. इस संबंध में चुनाव आयोग या माननीय राज्यपाल से मुख्यमंत्री कार्यालय को कोई पत्र नहीं मिला है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा के एक सांसद और भाजपा के गोदी मीडिया, कठपुतली पत्रकारों सहित अन्य भाजपा नेताओं ने स्वयं चुनाव आयोग की रिपोर्ट का मसौदा तैयार किया है. जो वास्तव में एक सीलबंद कवर रिपोर्ट है. दीनदयाल उपाध्याय मार्ग में स्थित भाजपा मुख्यालय द्वारा संवैधानिक संस्थाओं का यह घोर दुरुपयोग और एक शर्मनाक तरीके से उनका पूर्ण अधिग्रहण देश के लोकतंत्र की नींव पर गहरा कुठाराघात है.

14:54 August 25

4 बजे सीएम जेएमएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस

सुप्रियो भट्टाचार्य, जेएमएम नेता

जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सरकार नहीं गिरेगी. उन्होंने कहा कि मामला पूरी तरह से फर्जी है. पूरे मामले में शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाएगा. उन्होंने सांसद निशिकांत दुबे पर भी सवाल उठाए. साथ ही कहा कि कानूनी कदम भी उठाए जाएंगे

14:18 August 25

राजभवन पहुंचे राज्यपाल रमेश बैस

रमेश बैस, राज्यपाल

राज्यपाल रमेश बैस राजभवन पहुंच गए हैं.

13:58 August 25

मंत्री हफीजुल हसन पहुंचे मुख्यमंत्री आवास

विनोद पांडे, जेएमएम नेता

खेल एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन पहुंचे मुख्यमंत्री आवास. मीडिया से नहीं की बात. वहीं जेएमएम नेता विनोद पांडे ने कहा कि अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है. इसलिए अभी पार्टी इस बारे में कुछ भी नहीं बात सकती.

13:53 August 25

राज्यपाल रमेश बैस पहुंचे रांची, एयरपोर्ट से राजभवन के लिए रवाना

राज्यपाल रमेश बैस पहुंचे एयरपोर्ट राजभवन के लिए रवाना, एयरपोर्ट पर राज्यपाल ने कहा कि राजभवन पहुंचने के बाद इस मसले पर कुछ कहेंगे.

13:44 August 25

झामुमो नेता स्टीफन मरांडी पहुंचे मुख्यमंत्री आवास

सीएम आवास पहुंचे स्टीफन मरांडी और अनूप सिंह

झामुमो नेता स्टीफन मरांडी पहुंचे मुख्यमंत्री आवास कहा अभी तक निर्वाचन आयोग के फैसले की कोई अधिकृत जानकारी नहीं. अगर जो खबरें आ रही है वह सही है, तब भी रहेगी महागठबंधन की सरकार. एक सवाल के जवाब में कहा गुरुजी भी हो सकते हैं मुख्यमंत्री. वहीं कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अभी इस पर बात करना सही नहीं होगा, लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि सरकार स्थिर रहेगी और हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने रहेंगे.

13:40 August 25

सीएम आवास पहुंचे आलमगीर आलम

सीएम आवास पहुंचे आलमगीर आलम

राजनीतिक हलचल के बीच कांग्रेस विधायक दल के नेता और संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं. झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं. महाधिवक्ता राजीव रंजन भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री आवास जाने से पहले आलमगीर आलम ने कहा कि महागठबंधन एकजुट हैं और अभी बंद लिफाफे में निर्वाचन आयोग ने क्या अनुशंसा की है यह कोई नहीं जानता. आलमगीर आलम ने कहा कि कांग्रेस विधायकों से बात हो रही है और किसी का मोबाइल नंबर बंद नहीं है.

13:23 August 25

राजभवन में बढ़ी हलचल

राज्यपाल रमेश बैस को रिसीव करने एयरपोर्ट रवाना हुआ कारकेड

13:19 August 25

मंत्री मिथिलेश ठाकुर पहुंचे सीएम आवास

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में फैसला हेमंत सोरेन के खिलाफ जाने की खबर सुनने के बाद राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. रांची के एसएसपी कौशल किशोर और IG भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच रहे हैं.

13:02 August 25

चुनाव आयोग का पत्र पहुंचा राजभवन

रांचीः ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में चुनाव आयोग का पत्र राजभवन पहुंच चुका है. आज दोपहर बाद राज्यपाल रमेश बैस दिल्ली से रांची पहुंचने वाले हैं. माना जा रहा है कि रांची पहुंचने के बाद वह कभी भी चुनाव आयोग की सिफारिश से राज्य की जनता को अवगत करा सकते. दोपहर बाद राज्यपाल के रांची पहुंचने पर इससे पर्दा उठा जाएगा. ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की चुनाव आयोग ने सिफारिश की है.

Last Updated : Aug 25, 2022, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.