ETV Bharat / city

रांची मॉब लिंचिंग को लेकर राजनीति तेज, रणधीर सिंह और इरफान अंसारी ने लगाया एक दूसरे पर आरोप

author img

By

Published : Mar 9, 2021, 12:46 PM IST

रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के सचिन वर्मा मौत के मामले में राजनीति तेज हो गई है. इस मामले को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं.

political stirring for golu verma death case in ranchi
राजनीतिक सरगर्मी

रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के आठवें दिन सदन के बाहर सचिन वर्मा मौत के मामले में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी और बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने एक दूसरे पर आरोप लगाया है. बीजेपी ने कहा कि सचिन वर्मा की मौत की जिम्मेदार राज्य सरकार है. कांग्रेस के विधायक ने कहा कि बीजेपी मॉब लिंचिंग जैसी घटना कराती है. हमारे सरकार में इस तरह की घटनाएं नहीं होती हैं. अगर इस तरह की घटना सामने आएगी तो निश्चित रूप से सरकार किसी को बचाने का काम नहीं करेगी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़े- सूना-सूना पुलिस महकमा! IPS अधिकारियों के 22 पद खाली, हर विंग में अफसरों की भारी कमी


सचिन वर्मा की मौत का मामला
कोतवाली थाने में सचिन वर्मा की मौत हो जाने के बाद राजनीति तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की लचर व्यवस्था के कारण एक व्यक्ति की थाने में मौत हो जाती है. चोरी के आरोप में सचिन वर्मा को लोगो की ओर से पीटा जाता था. जब उसे इलाज की आवश्यकता थी तब भी उसका इलाज कराना छोड़ उसे हाजत में ले जाकर पीटा जाता था यह पूरी तरह से मॉब लिंचिंग है. इस मामले को लेकर सरकार चुप्पी साधी हुई है.

भारतीय जनता पार्टी के विधायक रणधीर सिंह की ओर से लगाए गए आरोपों को लेकर कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मोगली सिंह जैसी घटनाओं को बढ़ावा देती है. हमारी सरकार इस तरह घटना को बढ़ावा नहीं देती है. इस घटना को लेकर जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से तबरेज अंसारी को भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ताओं ने पीटकर हत्या की थी. अगर वैसा मामला सामने आता है तो इरफान अंसारी इस घटना के साथ खड़ी है और जो दोषी हैं उस पर कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.