ETV Bharat / city

हथियारों के मुंगेर कनेक्शन पर ब्रेक की तैयारी, अपराधी-उग्रवादी मंगवा रहे हैं आर्म्स

author img

By

Published : Aug 4, 2021, 10:47 AM IST

रांची में मुंगेर से हथियारों की बड़ी खेप की सप्लाई का खुलासा हुआ है. बड़े पैमाने पर मुंगेर में बने हथियार रांची के उग्रवादियों और अपराधियों के पास पहुंच रहे हैं. पुलिस मुंगेर के हथियार सप्लायर और अपराधियों के बीच के गठजोड़ को तोड़ने के लिए रणनीति बनाने में जुटी है.

Weapons of Munger recovered in Ranchi
मुंगेर के हथियार रांची में बरामद

रांची: राजधानी में एक बार फिर मुंगेर से बने हथियार छोटे उग्रवादी संगठनों और अपराधियों तक पहुंचने लगे हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब अपराधियों के पास से पकड़े गए हथियारों की जांच की गई. पुलिस जांच में ये पता चला कि मुंगेर से बने हथियार बड़े पैमाने पर झारखंड मंगाए जा रहे हैं. पुलिस इस हथियार की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए रणनीति बनाने में जुटी है.

ये भी पढ़ें- रांची पुलिस तैयार कर रही जमीन माफियाओं की कुंडली, गंभीर मामलों के आरोपी होंगे जिलाबदर

मुंगेर मेड हथियार की रांची में सप्लाई

उग्रवादियों और अपराधियों तक मुंगेर से हथियारों की सप्लाई की जानकारी मिलने के बाद रांची पुलिस अवैध हथियार निर्माता और सप्लायरों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. पिछले दिनों उग्रवादियों के पास से जब्त किए गए सौ से ज्यादा हथियार मुंगेर में ही बनाए गए हैं. खरसीदाग क्षेत्र से गिरफ्त में आए एरिया कमांडर कुंवर उरांव और अन्य उग्रवादियों ने इस बात का खुलासा किया था कि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप मुंगेर से हथियार मंगवा कर संगठन के लोगों के बीच वितरण करता है. उग्रवादियों के इस बयान के बाद पुलिस ने हथियार सप्लायरों को दबोचने की तैयारी की है.

देखें पूरी खबर

दिनेश गोप मंगवा रहा हथियार

पकड़े गए उग्रवादी कुंवर उरांव, रवि मिंज, मुन्ना उरांव, नरेश उरांव समेत कई दूसरे उग्रवादियों से पूछताछ में पुलिस को ये अहम जानकारी मिली है कि दिनेश गोप हथियार तस्करों के सीधे संपर्क में है. मुंगेर से हथियार लाने के लिए संगठन के ही कुछ लोगों को जिम्मेवारी दी गई है जो हथियार लेकर सीधे दिनेश गोप के पास पहुंचते हैं. इसके बाद संगठन के लोगों के बीच इसका वितरण किया जाता है. उग्रवादियों ने पूछताछ में पुलिस के सामने मुंगेर के आर्म्स सप्लायरों और हथियार लाने वाले संगठन के लोगों के नामों का भी खुलासा किया है

छह माह में 150 हथियार किया है जब्त

रांची पुलिस ने पिछले माह में उग्रवादियों और अपराधियों से करीब डेढ़ सौ अवैध हथियारों को जब्त किया है. जिसमें एके 47, कार्बाइन से लेकर पिस्टल और छोटे हथियार भी शामिल हैं.

मुंगेर में बनते हैं सभी तरह के हथियार

हथियारों के निर्माण में मुंगेर के कारीगर दक्ष माने जाते हैं. कम कीमत में आधुनिक से आधुनिक हथियार बनाना इनके लिए बड़ी बात नहीं है. यही वजह है कि यहां कम कीमत में अपराधियों को हथियार आसानी से मिल जाता है. इसलिए झारखंड समेत देशभर के तस्करों की निगाह मुंगेर के अवैध हथियारों की मंडी पर रहती है. यहां देसी कट्टे से लेकर एके-47 जैसे आधुनिक हथियार कम कीमत पर उपलब्ध हो जाते हैं. यहां के हथियार छोटे अपराधियों से लेकर उग्रवादियों तक सप्लाई किए जाते हैं.

बिहार पुलिस के साथ रेड की तैयारी
हथियारों के मुंगेर कनेक्शन को लेकर रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि उग्रवादियों और अपराधियों से जितने भी हथियार को जब्त किया गया है वे सभी मुंगेर मेड हैं. रांची पुलिस इस मामले को लेकर बिहार पुलिस के संपर्क में है जल्द ही बिहार पुलिस की सहायता से उन सभी ठिकानों पर रेड किया जाएगा जहां से झारखंड में हथियार लाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.