ETV Bharat / city

CWG 2022 में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों ने की सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात, साझा किए अनुभव

author img

By

Published : Aug 16, 2022, 9:29 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करने वाले झारखंड के खिलाड़ियों ने CM Hemant Soren से मुलाकात की. खिलाड़ियों ने उनसे अपने अनुभव को साझा किए.

रांचीः बर्मिंघम में आयोजित राष्ट्रमंडल खेल-2022 (CWG 2022) में भारतीय महिला और पुरुष लॉन बॉल (lawn bowl)टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम में शामिल झारखंड के खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन रहा. मंगलवार को भारतीय टीम को पदक जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले झारखंड के खिलाड़ियों ने सीएम हेमंत सोरेन(CM Hemant Soren) से मुलाकात की. सीएम ने उन्हें बधाई दी और आगे के लिए शुभकामनाएं दी.

बता दें कि भारतीय लॉन बॉल (lawn bowl)टीम ने बर्मिंग कॉमनवेल्थ गेम्स(CWG 2022) में पुरूष और महिला दोनों वर्गों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेडल जीता. महिला टीम ने जहां गोल्ड मेडल पर कब्जा किया, वहीं पुरुष टीम ने रजत पदक हासिल किया है. दोनों ही टीम मिलाकर झारखंड के कुल पांच खिलाड़ी थे. लवली चौबे और रूपा रानी तिर्की भारतीय महिला टीम की सदस्य थी. जिन्होंने गोल्ड मेडल जीता. बता दें कि भारतीय टीम ने इस स्पर्धा में पहली बार मेडल जीता है. वहीं भारतीय लॉन बॉल (lawn bowl)टीम के सदस्य दिनेश कुमार, चंदन कुमार और सुनील बहादुर ने भी बेहतर प्रदर्शन किया. खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से अपने अनुभव को साझा किया.

  • मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM से बर्मिंघम में आयोजित राष्ट्रमंडल खेल-2022 में भारतीय महिला एवं पुरुष लॉन बॉल टीम को पदक जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले झारखण्ड के खिलाड़ियों ने मुलाकात की। pic.twitter.com/4WJxhQNwY9

    — Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) August 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम हेमंत सोरेन(CM Hemant Soren) ने बर्मिंघम में किए उनके प्रदर्शन की सराहना की. साथ ही कहा कि भविष्य में भी वे बेहतर प्रदर्शन करते रहें इसकी कामना करते हैं. सीएम ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने पदक जीतने में अहम भूमिका निभाई है. पदक जीतकर उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि ना सिर्फ उन्होंने अपना मान बढ़ाया है बल्कि उनके प्रदर्शन से झारखंड का नाम भी रोशन हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.