ETV Bharat / city

पेट्रोल सब्सिडी लेने पर राशन कार्ड से नहीं कटेगा नाम, डीसी ने दिए जागरूकता बढ़ाने का आदेश

author img

By

Published : Feb 3, 2022, 10:00 AM IST

पेट्रोल सब्सिडी योजना अंतर्गत लाभुकों के रजिस्ट्रेशन की पायुक्त छवि रंजन ने समीक्षा की है. उपायुक्त ने डाटा एंट्री की जानकारी लेते हुए ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करने का निदेश दिया है.

रांची: राजधानी में पेट्रोल सब्सिडी योजना अंतर्गत लाभुकों के रजिस्ट्रेशन की उपायुक्त छवि रंजन ने समीक्षा की है. वर्चुअल माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिले के सभी बीडीओ एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- Petrol Subsidy Scheme: गरीबों को मिलेगा सस्ता पेट्रोल, सीएम ने लांच किया एप, कैसे मिलेगा लाभ, पढ़ें रिपोर्ट

लाभुकों की इंट्री की प्रखंडवार समीक्षा
बैठक के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने पेट्रोल सब्सिडी योजना अंतर्गत पोर्टल में लाभुकों की इंट्री की प्रखंडवार समीक्षा की. संबंधित बीडीओ से उपायुक्त ने डाटा एंट्री की जानकारी लेते हुए ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करने का निदेश दिया. राशन कार्ड की तुलना में कम रजिस्ट्रेशन करने वाले प्रखंड के बीडीओ को फटकार लगाते हुए उपायुक्त ने रजिस्ट्रेशन कार्य में तेजी लाने को कहा.

राशन कार्ड से नहीं कटेगा नाम
बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों से रजिस्ट्रेशन की धीमी गति का कारण पूछा. बीडीओ द्वारा बताया गया कि कुछ लोगों ये भ्रम है कि दोपहिया वाहन रहने पर पेट्रोल सब्सिडी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने पर राशन कार्ड रद्द हो जायेगा या नाम कट जायेगा. उपायुक्त ने कहा कि पंचायत स्तर और पीडीएस डीलर स्तर पर ग्राम सभा कर लोगों को जागरुक करें, उन्हें बतायें कि वैसे लोग जिनके पास दो पहिया वाहन और राशन कार्ड है, वो इस योजना का लाभ ले सकते हैं. उपायुक्त ने कहा कि ग्राम सभा के दौरान वीएलई और कंप्यूटर ऑपरेटर को भी साथ रखें. जो योग्य लाभुकों का रजिस्ट्रेशन करायेंगे.

पेट्रोल सब्सिडी योजना का इन्हें मिलेगा लाभ

आपको बता दें कि पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 एवं झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत राशन कार्ड धारियों को मिलेगा. एनएफएसए अंतर्गत गुलाबी एवं पीला राशन कार्डधारी एवं जेएसएफएसएस अंतर्गत हरा राशन कार्ड धारियों को जिनके पास दो पहिया वाहन हैं, उन्हें 25 रुपये प्रति लीटर सस्ता पेट्रोल (अधिकतम 10 लीटर) मिलेगा. डीबीटी के माध्यम से राशि लाभार्थी के अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.