ETV Bharat / city

Power Cut in Ranchi: शुक्रवार को बिजली की आंख-मिचौली से परेशान लोग, आज भी कई इलाकों में होगी लोड शेडिंग

author img

By

Published : Dec 11, 2021, 12:13 PM IST

रांची में लोड शेडिंग से लोग परेशान हैं. शुक्रवार के दिन विभिन्न इलाकों में बिजली की आंख-मिचौली का खेल जारी रहा. इस वजह से राजधानीवासियों को कई तरह की मुश्किलों की सामना करना पड़ा. आज शनिवार को भी राजधानी के कई इलाकों की बिजली काटी जाएगी.

people-upset-due-to-power-cut-in-ranchi
रांची में लोड शेडिंग

रांचीः झारखंड में बिजली की समस्या आए दिन देखने को मिलती है. वह चाहे राज्य सरकार से जुड़ी बिजली हो या फिर दामोदर वैली कॉरपोरेशन क्षेत्रों की बात हो. अन्य जिलों की तो बात छोड़ दें तो राजधानी रांची में भी बिजली की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है.

इसे भी पढ़ें- 1000 ट्रांसफार्मर खरीदने में जुटी झारखंड सरकार, उपभोक्ताओं की जल्द परेशानी होगी दूर

राजधानी में पिछले कई दिनों से लोड शेडिंग की समस्या देखने को मिल रही है. विभिन्न मोहल्ले में घंटों तक बिजली कटी रहती है, जिससे लोग परेशान हैं. शुक्रवार को भी राजधानी के बरियातू, कोकर, लालपुर, बांधगाड़ी, खेलगांव इलाका, कांटा टोली, मौलाना आजाद कॉलोनी, कर्बला चौक जैसे इलाकों में घंटों तक पावर कट रहा. सबसे ज्यादा परेशानी बरियातू इलाकों में देखने को मिली. बरियातू और कोकर क्षेत्र के विभिन्न मोहल्ले में शुक्रवार की सुबह से ही बिजली कटती रही, जिससे लोग परेशान रहे.

सुबह 10:00 बजे से घंटों तक बिजली आती-जाती रही. जब लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन किया तो कई बार अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया. वहीं कुछ लोगों को बताया गया कि ट्रांसफार्मर का काम किया जा रहा है, इसीलिए बिजली काटी गयी है. जबकि 3:00 बजे के बाद भी बिजली की समस्या से लोग जूझते रहे.

ठंड के मौसम में लोगों को बिजली नहीं रहने से कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह से बिजली कटने की वजह से घर का काम ठप हो जाता है. क्योंकि बिजली की मदद से ही लोग गर्म पानी कर पाते हैं. गर्म पानी नहीं होने के कारण ठंड में स्नान या अन्य घरेलू काम नहीं हो पाते. सबसे ज्यादा दिक्कत पढ़ने वाले बच्चों को हो रही है. क्योंकि अभी-भी ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल या फिर लैपटॉप का उपयोग किया जा रहा है. लेकिन बिजली नहीं रहने की वजह से चार्जिंग की समस्या दिनभर बनी रही.

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को भी राजधानी के विभिन्न इलाकों में लोड शेडिंग की समस्या बनी रहेगी. हालांकि बिजली विभाग के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि किसी भी इलाके में ज्यादा देर तक बिजली ना काटी जाए. बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राजधानी में प्रतिदिन 270 से 280 मेगावाट बिजली की खपत है. लेकिन राजधानी को मात्र 200 मेगा वाट से 220 मेगावाट तक बिजली मुहैया हो रही है. जिस वजह से कई इलाकों में बिजली काटनी पड़ रही है. जिससे सभी क्षेत्र के लोगों को बिजली मुहैया कराई जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.