ETV Bharat / city

टी-20 वर्ल्ड कप का रोमांचः भारत-पाक मैच को लेकर पारा हाई , मेंटर धोनी को देखने के लिए लोग उत्साहित

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 2:08 PM IST

टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट का आगाज हो चुका है. भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा. वहीं मेंटर के रूप में महेंद्र सिंह धोनी टीम से जुड़े हैं. इससे दूसरे खिलाड़ी काफी खुश हैं.

people-excited-about-t20-world-cup-in-ranchi
टी-20 वर्ल्ड कप का रोमांच

रांचीः T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का रोमांच शुरू हो चुका है. 24 अक्टूबर को दुनिया की निगाहें इस चैंपियनशिप के सबसे अहम और हाई वोल्टेज मैच भारत-पाकिस्तान पर रहेगी. इंडियन टीम की कप्तानी कर रहे विराट कोहली और टीम के मेंटर महेंद्र सिंह धोनी पर भी खेल प्रेमियों की उम्मीदे बढ़ गई हैं. खासकर धोनी के शहर रांची के युवा और खेल प्रेमियों में 2021 के T20 वर्ल्ड कप को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः T-20 Cricket World Cup: बल्लेबाज ईशान किशन का टीम में चयन-मेंटर बनाए गए माही, खिलाड़ियों में उत्साह

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को टी-20 विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम का मेंटर बनाकर देश वासियों को और खेल प्रेमियों को एक बड़ा सरप्राइज दिया है. टीम के साथ महेंद्र सिंह धोनी जुड़ चुके हैं. कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा के साथ महेंद्र सिंह धोनी की तिकड़ी इस बार T20 वर्ल्ड कप में देखने मिलेगी. भारतीय टीम सबसे अहम मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ खेलेगी. इस मैच को हर हाल में भारतीय टीम जीतना चाहती है. ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी का अनुभव और कप्तान विराट कोहली की आक्रमक बल्लेबाजी देखने के लिए लोग बेकरार है.

देखें पूरी खबर


धोनी की नई शुरुआत

टीमवर्क भी काफी जरूरी है और ऐसा माना जा रहा है कि मेंटर महेंद्र सिंह धोनी अगर टीम के साथ हैं तो यह टीम बेहतर करेगी. इस टीम के कई सदस्यों ने विभिन्न माध्यमों से ड्रेसिंग रूम के एक्सपीरियंस T20 वर्ल्ड कप को लेकर शेयर किया है. महेंद्र सिंह धोनी की टीम के साथ जुड़ने से टीम मेंबर काफी खुश भी हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया में एमएस धोनी की यह एक तरह से वापसी माना जा रहा है. संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट में धोनी की नई शुरुआत है.

भारतीय टीम को मिलेगा फायदा

खासकर महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची के युवा और खेल प्रेमियों ने कहा है कि इस टीम के साथ माही के जुड़ाव से साथी खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी महेंद्र सिंह धोनी से सलाह मशविरा लेते हैं और ऐसे में जब वह खुद टीम के साथ जुड़े हुए हैं तो कप्तान कोहली को भी पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह के अनुभव का लाभ मिलेगा.

रांची के लोग उत्साहित

जब टूर्नामेंट का पहला मैच अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ हो तो भारत का आत्मविश्वास बढ़ेगा. महेंद्र सिंह धोनी विराट कोहली या फिर इंडियन क्रिकेट टीम के कोई भी खिलाड़ी पाकिस्तान के विरुद्ध हमेशा ही बेहतर खेले हैं और अब मेंटर की भूमिका में महेंद्र सिंह धोनी एक बेहतर रणनीति के साथ पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच में अपने खिलाड़ियों को टिप्स देते नजर आएंगे. यह खेल प्रेमियों के लिए उत्साह भरा है. माही के शहर रांची के लोग इससे काफी खुश है और उत्साहित भी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.