ETV Bharat / city

झारखंड में जल्द होगी एक लाख शिक्षकों की बहाली, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

author img

By

Published : Apr 23, 2022, 10:32 AM IST

Updated : Apr 23, 2022, 2:16 PM IST

झारखंड के स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए शिक्षा विभाग एक लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती करने जा रहा है झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने इसकी घोषणा की है.

One lakh teachers will be appointed in Jharkhand
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

हजारीबाग: राज्य में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए झारखंड सरकार एक लाख शिक्षकों को बहाली करने जा रही है. हजारीबाग दौरे पर पहुंचे शिक्षा मंत्री ने इस बात की घोषणा की है. शिक्षा मंत्री ने जिला से लेकर पंचायत तक सीबीएसई आधारित सरकारी स्कूल खोलने की भी घोषणा की है. उन्होंन कहा कि झारखंड में शिक्षकों के पद पर भारी वैकेंसी है जिसे पंचायत चुनाव के बाद भरा जाएगा.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग में शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, अभिभावकों ने जताई चिंता

स्कूलों में शिक्षकों की कमी: दरअसल झारखंड इन दिनों शिक्षकों की कमी झेल रहा है. कई ऐसे स्कूल है जहां शिक्षक नहीं है .तो कई ऐसे स्कूल हैं जहां प्रभारी प्राचार्य से काम लिया जा रहा है. लेकिन अब सरकार एक लाख में शिक्षकों की बहाली करने जा रही है. हजारीबाग पहुंचे झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने बताया कि हम लोग पंचायत चुनाव के बाद 26000 रिक्त पद तत्काल भरने जा रहे हैं. वहीं 1 लाख नए पदों का सृजन किया गया है और उसकी स्वीकृति भी दे दी गई है.

देखें वीडियो

सभी पंचायतों में सीबीएसई आधारित पढ़ाई: यही नहीं झारखंड में अंग्रेजी शिक्षा पाने के लिए लोगों का रूझान बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कई गरीब छात्र हैं जो सीबीएसई आधारित पढ़ाई करना चाहते हैं. लेकिन नहीं कर पा रहे हैं. उनके लिए अब झारखंड में पहली बार पूरे राज्य मे जिला, प्रखंड और पंचायतो में 11 सीबीएसई आधारित स्कूल खोला जाएगा. जगन्नाथ महतो ने स्पष्ट कर दिया है कि पंचायत चुनाव के बाद राज्य भर में बड़ी संख्या में शिक्षा विभाग मैं वैकेंसी आने वाली है. शिक्षकों की कमी राज्य भर में नहीं होने दे जाएगी.

Last Updated : Apr 23, 2022, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.