ETV Bharat / city

Facebook पर प्यार के बाद नाबालिग से शादी और फिर किया धर्मांतरण, 2 साल बाद हुआ गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 2, 2019, 2:49 AM IST

राजधानी में 16 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर धर्मांतरण कराने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है. लड़की बोकारो से किसी तरह रांची भागी और पूरे मामले के बारे में बताया. जिसके बाद कार्रवाई की गई.

One accused arrested for kidnapping minor
धर्मांतरण ममला में आरोपी गिरफ्तार

रांचीः रांची के अरगोड़ा इलाके की रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर धर्मांतरण कराने का एक मामला सामने आया है. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी बोकारो का रहने वाला है.

जानकारी के मुताबिक पिछले 17 मार्च 2017 को अरगोड़ा इलाके की रहने वाली नाबालिग को शख्स ने अगवा कर लिया था. जिसके बाद उससे शादी कर बोकारो में रह रहा था. बताया गया कि आरोपी ने लड़की से शादी के नाम पर उसका धर्मांतरण करा दिया था. इसबीच पीड़िता को जब वहां परेशान किया जाने लगा, तो वह रांची स्थित अपने घर लौट आई. जिसके लड़की के माता-पिता ने अरगोड़ा थाना पहुंच कर पूरे मामले के बारे में पुलिस को बताया. वहीं, मामले की शिकायत दर्ज कर अरगोड़ा थाने की पुलिस बोकारो पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर रांची ले आई और रविवार को जेल भेज दिया गया

पिता ने दर्ज कराई थी एफआइआर
नाबालिग के पिता ने 20 मार्च 2017 को अरगोड़ा थाने में बेटी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें बताया कि मारवाड़ी कॉलेज जाने के नाम पर निकली बेटी का अपहरण कर लिया गया था. दर्ज प्राथमिकी में बताया कि उनकी बेटी का अपहरण चितरंजन दुबे उर्फ रौनक उर्फ रिशू नाम के युवक ने किया है. हालांकि पुलिस की सत्यापन में उसकी संलिप्तता नहीं मिली थी. इसके बाद पुलिस और परिजनों ने पीड़िता की काफी तलाश की थी, लेकिन वह नहीं मिली थी. पिता ने बेटी को ढूंढने के लिए पुलिस के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका तक दायर की थी.

प्रताड़ित करने पर वापस रांची पहुंची नाबालिग
नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उस शख्स से उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए हुआ था. फेसबुक से दोस्ती के बाद वह उसके पास चली गई थी. बोकारो में ही आरोपी के घर नाबालिग रह रही थी. वहां उसका धर्मांतरण करा दिया गया. धर्मांतरण कराने के बाद उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. जिसके बाद वो किसी तरह रांची अपने घर भाग आई.

Intro:रांची के अरगोड़ा इलाके की रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर धर्मांतरण कराने के आरोपी मोदस्सिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


जेल भेजा गया आरोपी बोकारो के बालीडिह निवासी मोदस्सिर नजर है। वह दिव्यांग है, उसका एक पांव टूटा हुआ है। पुलिस के अनुसार बीते 17 मार्च 2017 को अरगोड़ा इलाके की रहने वाली नाबालिग को मोदस्सिर ने अगवा कर लिया था। अगवा करने के बाद वह अपने घर बोकारो में रह रहा था। वहां नाबालिग से शादी के नाम पर उसका धर्मांतरण करा दिया था। इसबीच पीडि़ता को जब वहां परेशान किया जाने लगा, तो वह रांची स्थित अपने घर लौट गई। माता-पिता के पास पहुंचने पर उन्होंने अरगोड़ा थाने की पुलिस को सूचना दी। इसके बाद अरगोड़ा थाने की पुलिस बोकारो पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर रांची ले आई। जिसे, रविवार को जेल भेज दिया गया। 


पिता ने दर्ज कराई थी एफआइआर : 

नाबालिग के पिता ने 20 मार्च 2017 को अरगोड़ा थाने में बेटी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि मारवाड़ी कॉलेज जाने के नाम पर निकली बेटी का अपहरण कर लिया गया था। दर्ज प्राथमिकी में बताया कि उनकी बेटी का अपहरण चितरंजन दुबे उर्फ रौनक उर्फ रिशू नाम के युवक ने किया है। हालांकि पुलिस की सत्यापन में उसकी संलिप्तता नहीं मिली थी। इसके बाद पुलिस और परिजनों ने पीडि़ता की काफी तलाश की थी। लेकिन वह नहीं मिली थी। पिता ने बेटे को ढूंढने के लिए पुलिस के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका तक दायर की थी। 


प्रताडि़त करने पर वापस रांची पहुंची नाबालिग : 

नाबालिग ने पुलिस को बताया कि मुदस्सिर नजर से उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए हुआ था। फेसबुक से दोस्ती के बाद वह उसके पास चली गई थी। बोकारो में ही आरोपी के घर नाबालिग रह रही थी। वहां उसका धर्मांतरण करा दिया गया। धर्मांतरण कराने के बाद उसे प्रताडि़त किया जाने लगा। वहां रहने के दौरान नाबालिग का एक बच्चा भी हुआ था। प्रताडऩा से परेशान होकर नाबालिग वहां से निकली और रांची पहुंची।  

Photo_ girftar aaropi
Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.