ETV Bharat / city

ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को पिकअप वैन ने कुचला, चक्का खुलने तक भागता रहा ड्राइवर

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 4:49 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 5:30 PM IST

रांची में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को पिकअप वैन ने कुचल दिया. जिससे मौके पर ही पुलिसकर्मी की मौत हो गयी.

on-duty-policeman-crushed-by-pickup-van-in-ranchi
पुलिसकर्मी को पिकअप वैन ने कुचल दिया

रांचीः राजधानी के अरगोड़ा चौक पर एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी धीरेंद्र कुमार राय को कुचल दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पिकअप वैन का ड्राइवर इस घटना के बाद गाड़ी लेकर तेज गति से भागने लगा, गाड़ी का चक्का खुलने तक ड्राइवर गाड़ी को भगाने लगा. अरगोड़ा चौक पर 40 वर्षीय धीरेंद्र कुमार राय पिछले एक वर्ष से ड्यूटी पर तैनात थे.

इसे भी पढ़ें- खेलगांव जा रही महिला पुलिसकर्मी का सिर हो गया धड़ से अलग, कांप उठे लोग

मिली जानकारी के अनुसार धीरेंद्र कुमार राय हर दिन की तरह अरगोड़ा चौक पर ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात थे. उसी समय पिकअप वैन ने एक व्यक्ति को ठोकर मारकर वहां से भागने लगा, तब सामने खड़े धीरेंद्र कुमार राय ने ड्राइवर को हाथ देकर पिकअप वैन रोकने को कहा. लेकिन पिकअप वैन के ड्राइवर ने तेज गति से वैन निकालने की कोशिश की, जिसकी वजह से धीरेंद्र गाड़ी की चपेट में आ गए. धीरेंद्र को कुचलने के बाद पिकअप वैन को लेकर ड्राइवर तेज गति से फरार हो गया. आनन-फानन में वहां मौजूद दूसरे पुलिसकर्मियों की मदद से जख्मी धीरेंद्र कुमार राय को अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

चक्का खुलने तक भागता रहा पिकअप वैन का ड्राइवर

इस घटना के बाद वायरलेस पर जैसे ही यह जानकारी प्रसारित की गई कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी धीरेंद्र कुमार राय को ठोकर मारकर एक पिकअप वैन अरगोड़ा चौक की तरफ से निकला है तो पुलिस की कई टीम उसके पीछे लग गई. इसी बीच भागते-भागते पिकअप वैन का एक चक्का खुल गया, जिसकी वजह से वह आगे नहीं बढ़ पाया. वैन का पीछा कर रहे पुलिसकर्मी भी तुरंत मौके पर पहुंच गए और आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया.

सीसीटीवी खंगाला जा रहा है

अब तक जो जानकारी हासिल हुई है उसके अनुसार धीरेंद्र कुमार राय को ड्यूटी के दौरान जान-बूझकर पिकअप ने कुचला है. पूरे मामले की पुष्टि के लिए पुलिस अधिकारी इलाके में लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जिस जगह घटना घटी है, वहां पर बेहतर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

Last Updated : Oct 24, 2021, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.