ETV Bharat / city

झारखंड में ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर तैयारी पूरी, रिम्स और सदर अस्पताल में लगाए गए 300 से ज्यादा बेड

author img

By

Published : Dec 18, 2021, 11:04 PM IST

झारखंड में ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है. रिम्स और सदर अस्पताल में तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहे हैं ताकि संकट के समय ज्यादा से ज्यादा मरीजों को इलाज किया जा सके.

omicron-variant-preparation-completed
झारखंड में ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर तैयारी पूरी

रांची: झारखंड में ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है. खास करके रिम्स और सदर अस्पताल में ऑक्सीजन और बेड के विशेष इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही समय-समय पर स्वास्थ विभाग के आला अधिकारी अस्पतालों का निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं. ताकि यदि कोई विपरीत परिस्थिति हो तो झारखंड में लोगों को तुरंत स्वास्थ सुविधा मुहैया कराई जा सके.

ये भी पढ़ें- रांची से गायब 69 कोरोना पॉजिटिव मरीज, जानिए क्या है पूरी खबर
रांची सदर अस्पताल में बेड तैयार
राजधानी रांची के अस्पतालों में तैयारी की बात करें तो सदर अस्पताल में लगभग 200 बेड ओमिक्रोन वेरिएंट को देखते हुए तैयार रखा गया है. सदर अस्पताल में फिलहाल 60 आईसीयू बेड है. 30 एनआईसीयू बेड हैं. इसके अलावा अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया गया है.

देखें वीडियो

रिम्स में बेड
राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में ओमीक्रोन को लेकर तैयारी की जा रही है. यहां भी आईसीयू में 110 बैड तैयार हैं इसके अलावा बच्चों के लिए भी एनआईसीयू में 30 बेड अलग से तैयार किए गए हैं कि यदि संक्रमण बच्चों के बीच फैलता है तो उन्हें त्वरित स्वास्थ सुविधा मुहैया कराई जा सके इसके लिए रिम्स के मेडिसिन विभाग, सर्जरी विभाग डेंगू विभाग के अलावा न्यू ट्रामा सेंटर में भी कोविड वार्ड बनाए गए हैं. वही रिम्स के मल्टी स्टोरेज पार्किंग में भी 350 अतिरिक्त बेड के इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- ओमीक्रोन के खिलाफ तैयारी को झटका, पीएम केयर्स फंड से मिले 24 से ज्यादा वेंटिलेटर्स खराब

अधिकारी कर रहे हैं अस्पतालों का निरीक्षण
राजधानी में ओमीक्रोन वेरिएंट की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी भी लगातार अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं. निरीक्षण करने पहुंचे रांची के डीडीसी विशाल सागर ने बताया कि राजधानी के लोगों को ओमीक्रोन वेरीएंट से बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन पर जोड़ दिया जा रहा है. डीडीसी विशाल सागर ने बताया कि जब तक राजधानी के सभी लोगों को टीका नहीं लगा दिया जाता तब तक हम लोग खुद को सुरक्षित नहीं मान सकते हैं. इसीलिए जिला प्रशासन की तरफ से एक प्लान तैयार किया गया है जिसके अंतर्गत वोटर आईडी कार्ड के माध्यम से लोगों को चिन्हित कर और स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र के साथ मिलकर उन्हें दोनों डोज का वैक्सीन लगाने पर काम किया जा रहा है.

रांची में तैयारी पूरी
ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर रांची की तैयारी के बारे में जानकारी देते हुए जिले के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने बताया कि ओमिक्रोन को लेकर हमारी तैयारी पर्याप्त है. अस्पताल के अलावा भी राजधानी के मुख्य स्वास्थ्य केंद्रों पर भी बेडो की व्यवस्था की गई है. साथ ही टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक घर-घर जाकर लोगों को टीका लगाया जाएगा ताकि राजधानी रांची में 100% वैक्सीनेशन हो सके. बता दें कि ओमिक्रोन वेरिएंट के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. देश में लगभग 115 से ज्यादा मरीज ओमीक्रोन के पाए गए हैं जिसको लेकर झारखंड में भी सावधानियां बरती जा रही है और उससे निपटने के लिए झारखंड में सारी तैयारियां भी पूरी कर ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.