ETV Bharat / city

लॉकडाउन की वजह से गर्मी में पानी को लेकर इस वर्ष नहीं मचा हाहाकार, ड्राई जोन में भी मौजूद  है पानी

author img

By

Published : Jun 12, 2020, 11:33 AM IST

इस बार कोविड-19 की वजह से अनलॉक-1.0 के कारण मात्र 10 से 15 प्रतिशत ही बोरिंग सूखे हैं और पिछले 6 सालों का रिकॉर्ड भी रांची में टूट गया है. बता दें कि पानी का लेयर ड्राई जोन में भी पिछले वर्ष की तुलना में इस बार ठीक है. यही वजह है कि राजधानी के लोगों को पानी की समस्या से इस वर्ष कम जूझना पड़ा है.

No problems related to water in summer in ranchi, No water issue in summer due to lockdown in ranchi, Water also in dry zone of Ranchi, रांची के ड्राई जोन में भी पानी, लॉकडाउन के कारण गर्मी में रांची में पानी की समस्या नहीं, गर्मी में भी रांची में पानी की समस्या नहीं
डिजाइन इमेज

रांची: गर्मी के दस्तक के साथ ही राजधानी रांची में पानी की किल्लत शुरू हो जाती है. पिछले 6 सालों से लगातार शहर के 80 प्रतिशत बोरिंग सूख जाते रहे हैं. लेकिन इस बार कोविड-19 की वजह से अनलॉक-1.0 के कारण मात्र 10 से 15 प्रतिशत ही बोरिंग सूखे हैं और पिछले 6 सालों का रिकॉर्ड भी टूट गया है. इससे यह भी साफ हो गया है कि पानी का लेयर ड्राई जोन में भी पिछले वर्ष की तुलना में इस बार ठीक है. यही वजह है कि राजधानी के लोगों को पानी की समस्या से इस वर्ष कम जूझना पड़ा है. हालांकि थोड़ी बहुत समस्या जरूर रही है. क्योंकि शहर के जिन वार्डों में बोरिंग होनी थी, वहां इस वर्ष बोरिंग नहीं हो पाई है. जिससे गरीब तबके के लोगों को पानी की थोड़ी समस्या उठानी पड़ी है.

देखें पूरी खबर
ड्राई जोन में भी पानी का लेयर बरकरार रांची में गर्मी के समय पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मात्र 70 स्थानों पर टैंकर से पानी मुहैया कराया जा रहा है. जिसमें से 10 स्थान एचईसी के इलाके में पड़ता है. हैरत की बात यह है कि पिछले वर्ष जहां 400 स्थानों पर टैंकर से पानी मुहैया कराया जा रहा था. जिसके बाद भी पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ था. वह स्थिति इस वर्ष देखने को नहीं मिली है. कुछ स्थानों पर थोड़ी समस्या जरूर रही है, लेकिन उसके समाधान का प्रयास किया जाता रहा है. शहर के ड्राई जोन में भी पानी का लेयर बरकरार है.

ये भी पढ़ें- दो दिनों के अंदर दो चोरी, खूंटी में बढ़ा चोरों का आतंक

पानी की समस्या न के बराबर
वार्ड 34 के पार्षद बिनोद कुमार सिंह बताते हैं कि पानी का लेयर इस बार बचा हुआ है. लेकिन वार्डों में बोरिंग नहीं होने की वजह से थोड़ी समस्या हुई है. क्योंकि सरकार की तरफ से सहयोग नहीं मिला है. वहीं वार्ड 26 के पार्षद अरुण झा का कहना है कि लॉकडाउन में मार्केट बंद रहने की वजह से पानी का लेयर सही रहा और पिछले साल की तुलना में बोरिंग भी कम सूखे हैं. जिसकी वजह से लोगों को पानी की समस्या न के बराबर हुई है.

जहां-जहां डिमांड रही है, वहां टैंकर के माध्यम से पानी मुहैयावहीं, नगर निगम की स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ किरण कुमारी ने भी ड्राई जोन के लेयर बरकरार रहने को लेकर कहा कि लॉकडाउन में सभी चीजों के बंद रहने की वजह से पानी का लेयर बचा रहा है और पानी की डिमांड पिछले वर्ष की तुलना में बहुत कम रही है. जहां-जहां डिमांड रही है, वहां टैंकर के माध्यम से पानी मुहैया कराया जाता रहा है.
No problems related to water in summer in ranchi, No water issue in summer due to lockdown in ranchi, Water also in dry zone of Ranchi, रांची के ड्राई जोन में भी पानी, लॉकडाउन के कारण गर्मी में रांची में पानी की समस्या नहीं, गर्मी में भी रांची में पानी की समस्या नहीं
रांची में लॉकडाउन के कारण गर्मी में भी पानी की दिक्कत नहीं

ये भी पढ़ें- प्रवासी मजदूर से भरी सवारी गाड़ी पलटी, कई घायल, 6 की हालत गंभीर

49 टैंकर से जलापूर्ति का काम किया जा रहा हैबता दें कि राजधानी रांची में कुल 1300 मिनी डीप बोरिंग, 170 डीप बोरिंग और 2600 चापानल हैं. इनकी मरम्मती के लिए निगम की स्टैंडिंग कमेटी ने नागरिक सुविधा मद की आवंटित राशि से डेढ़ करोड़ रुपए राशि के प्रस्ताव को पारित किया है. वर्तमान में शहर के 53 वार्डों में 70 जगहों पर 57 में से 49 टैंकर से जलापूर्ति का काम किया जा रहा है. जबकि 8 टैंकर सेनेटाइजेशन के काम में लगे हुए हैं और 10 टैंकरों के लिए टेंडर निकाला गया है. पिछले वर्ष 467 स्थानों पर टैंकर से जलापूर्ति की गई थी. इसके साथ ही हटिया डैम का जलस्तर कम होने की वजह से शहर के बड़े इलाके में सप्ताह में 2 दिनों की राशनिंग भी की जा रही है. जिससे पानी की समस्या आ रही है. वहां भी निगम टैंकर से पानी मुहैया करा रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.