ETV Bharat / city

रामकृपाल कंस्ट्रक्शन के ठिकानों पर NIA की रेड, नक्सल कनेक्शन का अंदेशा

author img

By

Published : Jun 2, 2020, 7:47 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 10:17 PM IST

NIA raid on ramkripal construction
रामकृपाल कंस्ट्रक्शन के ठिकानों पर NIA की रेड

19:42 June 02

राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने मंगलवार को झारखंड के बड़े कंस्ट्रक्शन कंपनियों में शुमार आरके कंस्ट्रक्शन के तीन ठिकानों पर छापेमारी की. मिली जानकारी के अनुसार यह छापेमारी टेरर फंडिंग मामले को लेकर की गई है.

देखें पूरी खबर

रांची: झारखंड के नंबर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी रामकृपाल कंस्ट्रक्शन भी टेरर फंडिंग मामला एनआईए के रडार पर आ गया है. मंगलवार दोपहर एनआईए की टीम ने आरके कंस्ट्रक्शन के तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. तकरीबन 9 घंटे तक एनआईए ने आकर कंस्ट्रक्शन के तीनों ठिकानों पर छापेमारी की और इस दौरान जरूरी कागजात और कंप्यूटर के हार्ड डिस्क को जब्त कर अपने साथ ले गई.

एनआईए की टीम ने एक साथ आकर कंस्ट्रक्शन के निदेशक रंजन सिंह के बरियातू स्थित आवास पंचवटी पर स्थित दफ्तर और तुपुदाना के प्लांट में छापेमारी की. अंदेशा जताया जा रहा है कि राज्य में चल रहे टेरर फंडिंग के मामलों में एनआईए ने करवाई की है. पूरे मामले में एनआईए के अधिकारी फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

ये भी पढ़ें- परिवार ने दाह संस्कार से किया इंकार तो पड़ोसी ने दी मुखाग्नि

रात के लगभग 9 बजे तक चली इस कार्रवाई में एनआईए की टीम ने आरके कंस्ट्रक्शन के निदेशक सहित कई कर्मचारियों से पूछताछ भी की है. मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम ने मौके से जो फाइलें जब्त की हैं. उसमें से कई अहम जानकारियां हासिल हुई हैं. गौरतलब है कि आरके कंस्ट्रक्शन को झारखंड में बड़े-बड़े ठेके मिलते रहे हैं. झारखंड में बने नए विधानसभा, नए हाईकोर्ट की बिल्डिंग भी आरके कंस्ट्रक्शन ने बनाई है. कंपनी के ठेके को लेकर पूर्व में कई विवाद भी सामने आए थे.

Last Updated :Jun 2, 2020, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.