ETV Bharat / city

20 सितंबर की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर

author img

By

Published : Sep 20, 2021, 8:01 AM IST

Updated : Sep 20, 2021, 8:25 AM IST

20 सितंबर की बड़ी खबरें
NEWS TODAY

चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के सीएम पद की लेंगे शपथ, सीतापुर में किसान महापंचायत, आज से शुरू हो रहा है पितृपक्ष, झारखंड में गैर बीजेपी दलों की बैठक, आज नीतीश कुमार का जनता दरबार, पढ़ें झारखंड समेत देश की बड़ी खबरें

झारखंड की बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

  • चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के सीएम पद की लेंगे शपथ

कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद चरण सिंह चन्नी को पंजाब का सीएम बनाया गया है. आज (20 सिंतबर) 11 बजे वे सीएम पद की शपथ लेंगे.

  • सीतापुर में किसान महापंचायत

किसान नेता राकेश टिकैत सीतापुर आकर महापंचायत करेंगे. किसानों की पंचायत में मेधा पाटकर समेत कई दूसरे नेता भी शामिल होंगे. महापंचायत को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है.

20 सितंबर की बड़ी खबरें
  • आज से शुरू हो रहा है पितृपक्ष

आज से शुरू हो रहा है पितृपक्ष, अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से शुरू होकर अश्विनी मास की अमावस्या तिथि यानी 6 अक्टूबर तक पितृपक्ष रहेगा. हिंदू मान्यता के अनुसार इस अवधि में अनुसार पूरी श्रद्धा भाव के साथ पितरों की पूजा अर्चना और तर्पण से जीवात्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है.

  • आज है रेलवे सुरक्षा बल स्थापना दिवस

आज रेलवे सुरक्षा बल स्थापना दिवस मनाया जाएगा. रेलवे संपत्ति पर की चोरी, बेइमानी और हेराफेरी से निपटने के लिए आरपीएफ की स्थापना की गई थी.

  • झारखंड में गैर बीजेपी दलों की बैठक

गैर बीजेपी दलों की बैठक आज (20 सितंबर) कांग्रेस भवन में होगी. कांग्रेस, झामुमो, राजद, एनसीपी, तृणमूल कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के नेता इस बैठक में मौजूद रहेंगे. केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति को लेकर यह बैठक आयोजित की गई है.

  • आज नीतीश कुमार का जनता दरबार

बिहार में आज (20 सिंतबर) सीएम नीतीश के जनता दरबार का आयोजन होगा. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आपदा प्रबंधन, जल संसाधन, पंचायती राज, ऊर्जा और पथ निर्माण सहित लगभग डेढ़ दर्जन विभागों की शिकायतें सुनेंगे.

  • बिहार में आज से डीएलएड की विशेष परीक्षा

बिहार में आज से डीएलएड की विशेष परीक्षा शुरू होगी. 24 सितंबर तक दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी. परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी.

  • LJP सांसद प्रिंस पासवान की जमानत पर सुनवाई

लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस पासवान की अग्रिम जमानत याचिका पर आज (20 सितंबर) फैसला आएगा. दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. एक युवती ने प्रिंस राज पर रेप केस दर्ज कराया था जिसके बाद कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई थी.

  • झारखंड में आज भी बारिश की संभावना

झारखंड के कई जिलों में आज भी बारिश की संभावना है. कई जगहों पर तेज हवा के भी चलने का अनुमान

Last Updated :Sep 20, 2021, 8:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.