ETV Bharat / city

रास चुनाव को लेकर आज बनेगी एनडीए-महागठबंधन की रणनीति, आजसू पार्टी पर दोनों खेमे की नजर

author img

By

Published : Jun 17, 2020, 9:57 AM IST

Updated : Jun 17, 2020, 12:43 PM IST

NDA-UPA meeting today for Rajya Sabha elections
एनडीए-महागठबंधन की रणनीति

राज्यसभा चुनावों के मद्देनजर बुधवार को महागठबंधन और एनडीए के विधायकों की अलग-अलग बैठक होगी. महागठबंधन की होने वाली बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राजद समेत लेफ्ट और एनसीपी के विधायक शामिल होंगे. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी ने दावा किया है कि एनडीए के विधायक दल की बैठक में बीजेपी के विधायकों के अलावा आजसू पार्टी के दोनों विधायक भी शामिल होंगे.

रांची: प्रदेश में 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनावों के मद्देनजर बुधवार को महागठबंधन और एनडीए के विधायकों की अलग-अलग बैठक होगी. तय कार्यक्रम के अनुसार, महागठबंधन के विधायकों की बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित आवास पर होनी है. वहीं, दूसरी तरफ एनडीए विधायक दल की बैठक टाटी सिल्वे स्थित सरला-बिरला स्कूल में होगी. महागठबंधन की होने वाली बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राजद समेत लेफ्ट और एनसीपी के विधायक शामिल होंगे. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी ने दावा किया है कि एनडीए के विधायक दल की बैठक में बीजेपी के विधायकों के अलावा आजसू पार्टी के दोनों विधायक भी शामिल होंगे.

देखिए पूरी खबर
दोनों खेमे के दिल्ली दरबार से आएंगे नेता
2 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में 3 उम्मीदवार मैदान में हैं. एक तरफ जहां बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को उतारा है. वहीं, दूसरी तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन और कांग्रेस के शहजादा अनवर महागठबंधन खेमे से मैदान में हैं. अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने दिल्ली दरबार से नेताओं को रांची भेजने का मन बनाया है. इसी बाबत बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह बुधवार की दोपहर की बैठक में हिस्सा लेने रांची पहुंच रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से पार्टी ने वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया को पर्यवेक्षक बनाया है. इसके साथ ही कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह भी पूरी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं.

आजसू पार्टी को लेकर खींचातानी शुरू
दरअसल, प्रदेश में अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के मकसद से सत्ता पक्ष और विपक्ष आजसू के ऊपर डोरे डाल रहा है. एक तरफ जहां बीजेपी ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से पहले ही मुलाकात कर समर्थन मांगा है. वहीं, दूसरी तरफ मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद महतो से मिलकर लौटे हैं. सुदेश महतो को मिलाकर आजसू पार्टी के पास कुल दो विधायक हैं, जिनका समर्थन किसी एक पक्ष की जीत की राह आसान बना सकता है. हालांकि, आजसू पार्टी ने पूरी तरह से अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

Last Updated :Jun 17, 2020, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.