ETV Bharat / city

नक्सलियों ने महावीर मुंडा नाम के युवक को उतारा मौत के घाट, अगवा कर ले गए थे जंगल

author img

By

Published : Jul 17, 2020, 8:17 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 6:10 PM IST

तमाड़ थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित डूंगीरडीह के रहने वाले 30 वर्षीय युवक महावीर मुंडा का हथियारबंद चार लोगों ने अगवा कर लिया था. वहीं, शुक्रवार को उसकी हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Naxalites killed young man in tamar ranchi, naxal in ranchi, crime news of ranchi tamar, नक्सलियों ने तमाड़ रांची में की युवक की हत्या, रांची में नक्सल, रांची में अपराध की खबरें
महावीर मुंडा का शव

तमाड़ थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाका डूंगीरडीह में महावीर मुंडा नाम के युवक की नक्सलियों ने हत्या कर दी. खेत में काम कर रहे महावीर मुंडा का गुरुवार को हथियारबंद नक्सलियों ने अगवा कर लिया था. अगवा करने के बाद नक्सलियों ने लुंगटू के मानागड़ा जंगल में उसे मौत के घाट उतार दिया.

देखें पूरी खबर

सर्च अभियान

सूचना के बाद तमाड़ थाना क्षेत्र की पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ते की टीम भी घटनास्थल मानागड़ा जंगल पहुंची और घटना की जानकारी ली. संदिग्ध स्थानों की गहनता के साथ मुआयना किया. बम निरोधक दस्ते ने आसपास के इलाकों में भी सर्च अभियान चलाया.

खेत से मारते-पीटते ले गए थे नक्सली

बता दें कि महावीर मुंडा को गुरुवार को उसके खेत से मारते-पीटते एक किलोमीटर दूर लुंगटू के मानागड़ा जंगल ले जाया गया था. परिजनों के मना करने पर नक्सलियों ने परिजनों को भी गोली से मारने की धमकी दी. बाद में महावीर मुंडा की बहन और अन्य परिजन एसएसबी के जवानों को इसकी सूचना दी.

ये भी पढ़ें- लग्जरी कार से उठाते थे बकरियां, बेचकर कमाते थे मोटा पैसा

पुलिस जांच में जुटी

वहीं, सूचना पर एसएसबी के जवान सर्च अभियान में निकले, लेकिन गुरुवार को महावीर का कहीं कोई पता नहीं चला. नक्सललियों ने हत्या के बाद जंगल में ही शव छोड़ दिया और एक पोस्टर भी जंगल में चिपकाया गया. जिसमें नक्सलियों ने संगठन के नाम पर लेवी वसूलने और पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है. फिलहाल, तमाड़ पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Last Updated : Aug 13, 2020, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.