ETV Bharat / city

एमवी राव ने संभाला झारखंड के डीजीपी का पदभार, कहा- पब्लिक फ्रेंडली बनेगी झारखंड पुलिस

author img

By

Published : Mar 17, 2020, 5:40 PM IST

झारखंड पुलिस मुख्यालय में एमवी राव ने डीजीपी कमल नयन चौबे से अपना प्रभार लिया. इस दौरान कमल नयन चौबे ने एमवी राव का स्वागत उन्हें गले लगाकर किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एमवी राव ने कहा कि उनकी प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा और उनकी समस्या का हल निकलना है.

MV Rao became the new DGP of Jharkhand
डीजीपी एमवी राव

रांची: 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी एमवी राव ने झारखंड के नए डीजीपी के रूप में अपना पदभार मंगलवार को ग्रहण कर लिया. राज्य सरकार ने सोमवार को झारखंड के डीजीपी कमल नयन चौबे का तबादला पुलिस आधुनिकीकरण कैंप नई दिल्ली में विशेष कार्य अधिकारी के पद पर करते हुए गृह रक्षा वाहनी सह अग्निशमन के डीजी एमवी राव को झारखंड के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा.

डीजीपी एमवी राव का बयान

कमलनयन चौबे से लिया प्रभार

झारखंड पुलिस मुख्यालय में एमवी राव ने डीजीपी कमल नयन चौबे से अपना प्रभार लिया. इस दौरान कमल नयन चौबे ने एमवी राव का स्वागत उन्हें गले लगाकर किया. इसके साथ ही उन्हें झारखंड के नए डीजीपी बनने पर बधाई भी दी.

डीजीपी का पदभार ग्रहण करने के बाद एमवी राव ने अपने इरादे भी जाहिर कर दिए. डीजीपी एमवी राव के अनुसार, पुलिस का मुख्य काम आम लोगों की सुरक्षा और उनकी शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा करना है. डीजीपी के अनुसार हर थाने में लोगों की शिकायतें सुनी जानी चाहिए और उस पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए. यह वे सबसे पहले सुनिश्चित करवाएंगे. डीजीपी ने आम लोगों से यह अपील की कि अगर उनके साथ किसी तरह का पुलिसकर्मियों के द्वारा दुर्व्यवहार या फिर उनके काम में आनाकानी की जा रही है और अगर मामला सत्य है तो वे सीधे विभिन्न माध्यमों से शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

ये भी पढे़ं: डीजीपी कमल नयन चौबे का दिल्ली तबादला, एमवी राव बने झारखंड के प्रभारी डीजीपी

कौन है डीजीपी एमवी राव

1987 बैच के आईपीएस अधिकारी एमवी राव रांची के दो बार एसएसपी रह चुके हैं. एमवी राव झारखंड के गुमला और हजारीबाग में भी एसपी रह चुके हैं. एंटी करप्शन ब्यूरो में दो बार आईजी, बोकारो आईजी, सीआईडी के एडीजी के रूप में भी अपना योगदान दे चुके हैं. एमवी राव पुलिस आधुनिकीकरण कैंप नई दिल्ली में विशेष कार्य पदाधिकारी भी रह चुके हैं. वहां से लौटने के बाद उनका पदस्थापन डीजी होमगार्ड में हुआ था तब से वे वहीं कार्यरत हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.