ETV Bharat / city

ETV BHARAT IMPACT: बड़ा तालाब की सफाई में जुटा रांची नगर निगम

author img

By

Published : Oct 7, 2019, 5:51 PM IST

राजधानी के बड़ा तालाब की सफाई को लकेर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी. जिसके बाद ईटीवी भारत के खबर का असर हुआ. नगर निमन ने तालाब की सफाई अभियान शुरु कर दी है. सफाई के लिए 70 सफाईकर्मी लगाए गए है.

ईटीवी भारत के खबर का असर

रांची: राजधानी के बड़ा तालाब की सफाई नहीं होने से निगम पर कई सवाल खड़े हुए थे. लोगों का कहना है कि रांची के लगभाग 80 प्रतिशत मां दुर्गा की प्रतिमा इसी तालाब में विसर्जित की जाती है, लेकिन अब तक तालाब की साफाई नहीं हो सकी है. मामले में ईटीवी भारत ने खबर को प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद सफाई अभियान तेज हो गई है.

देखें पूरी खबर

सोमवार से बड़ा तालाब की सफाई अभियान शुरु कर दी गई है. जहां मंगलवार और बुधवार को मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन होना है. नगर निगम की तरफ से 8 ट्रैक्टर और 70 सफाई कर्मी लगाए गए हैं. जोनल सुपरवाइजर की देखरेख में यह सफाई अभियान चलाया जा रहा है, ताकि मूर्ति विसर्जन के लिए बड़ा तालाब तैयार हो सके.

दरअसल, रविवार को ईटीवी भारत की टीम ने बड़ा तालाब की दुर्दशा से जुड़ी तस्वीरों को सामने लाया था. जिसके बाद जिला प्रशासन की आंख खुली और नगर निगम की ओर से तालाब में फैले जलकुंभी के पौधे को हटाने का विशेष अभियान शुरू की गई है, ताकि मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन हो सके.

सफाई के लिए लगाए गए 70 मजदूर
निगम के जोनल सुपरवाइजर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि नगर निगम की ओर से 70 सफाईकर्मी बड़ा तालाब की सफाई का काम कर रहे हैं और 8 ट्रैक्टर लगाए गए हैं. जो जलकुंभी के पौधे को लोकल डंपिंग यार्ड में पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि मंगलवार की सुबह तक सफाई अभियान के तहत तालाब में मूर्ति विसर्जन के लिए काम पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- भगवान भरोसे बड़ा तालाब की सफाई, कैसे होगा मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन?

संस्थापक ने ईटीवी भारत को दिया धन्यवाद
इधर, युवा दस्ता के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा ने ईटीवी भारत को धन्यवाद देते हुए कहा है कि बड़ा तालाब की सफाई के लिए ठोस व्यवस्था किए जाने की जरूरत है, ताकि आने वाले छठ महापर्व में भी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो सके.

Intro:रांची.राजधानी के बड़ा तालाब में सफाई अभियान सोमवार से शुरू कर दिया गया है। जहां मंगलवार और बुधवार को मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन होना है। नगर निगम की तरफ से 8 ट्रैक्टर और 70 सफाई कर्मी लगाए गए हैं। जोनल सुपरवाइजर के देखरेख में यह सफाई अभियान चलाया जा रहा है। ताकि मूर्ति विसर्जन के लिए बड़ा तालाब तैयार हो सके।


Body:दरअसल रविवार को ईटीवी भारत की टीम ने बड़ा तालाब की दुर्दशा से जुड़ी तस्वीरों को सामने लाया था। जिसके बाद जिला प्रशासन की आंख खुली और नगर निगम की ओर से तालाब में फैले जलकुंभी के पौधे को हटाने का विशेष अभियान शुरू कीट गया है। ताकि मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन हो सके।

निगम के जोनल सुपरवाइजर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि नगर निगम की ओर से 70 सफाई कर्मी बड़ा तालाब की सफाई का काम कर रहे हैं और 8 ट्रैक्टर लगाए गए हैं। जो जलकुंभी के पौधे को लोकल डंपिंग यार्ड में पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि मंगलवार की सुबह तक सफाई अभियान के तहत तालाब में मूर्ति विसर्जन के लिए काम पूरा कर लिया जाएगा।





Conclusion:वही युवा दस्ता के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा ने ईटीवी भारत को धन्यवाद देते हुए कहा है कि बड़ा तालाब की सफाई के लिए ठोस व्यवस्था किए जाने की जरूरत है। ताकि आने वाले छठ महापर्व में भी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.