ETV Bharat / city

कोरोना: शिक्षा मंत्री ने कहा स्कूल-कॉलेज खुले रहेंगे, बीजेपी सासंद ने कहा- लापरवाही न बरते सरकार

author img

By

Published : Mar 14, 2020, 7:52 PM IST

कोरोना वायरस को लेकर झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के बयान पर सांसद संजय सेठ ने पलटवार किया है. संजय सेठ ने कहा कि क्या राज्य सरकार इंतजार करती रहेगी कि किसी को कोरोना वायरस हो तब स्कूल-कॉलेज बंद किए जाएंगे. यह किस तरह की बयानबाजी है. उन्होंने कहा कि वो राज्य सरकार से मांग करते हैं कि 31 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य संस्थानों को बंद किया जाए.

MP sanjay seth reaction on corona virus in jharkhand
सांसद संजय सेठ

नई दिल्ली: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने कहा है कि झारखंड में सभी स्कूल और कॉलेज खुले रहेंगे क्योंकि झारखंड में अभी तक कोरोना वायरस से कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया है. वहीं, झारखंड की राजधानी रांची से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और वरिष्ठ नेता संजय सेठ ने शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो और राज्य सरकार पर पलटवार किया है.

सांसद संजय सेठ का बयान

संजय सेठ ने कहा कि क्या राज्य सरकार इंतजार करती रहेगी कि किसी को कोरोना वायरस हो तब स्कूल-कॉलेज बंद किए जाएंगे. यह किस तरह की बयानबाजी है. उन्होंने कहा कि वो राज्य सरकार से मांग करते हैं कि 31 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य संस्थानों को बंद किया जाए. मैं मांग करता हूं कि राज्य सरकार बड़े स्तर पर जगह-जगह मास्क का वितरण करें. राज्य सरकार किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें.

ये भी पढ़ें: घर में काम करने वाली महिला ने उड़ाए लाखों, बहन के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम

संजय सेठ ने कहा कि कोरोना एक महामारी है. दुनिया भर में फैला हुआ है. कई लोगों की मौत विदेशों में हुई है. झारखंड सरकार कोरोना को हल्के में न ले. केंद्र सरकार भी हर संभव मदद कर रही है. कोरोना से निपटने के लिए देश तैयार है. उन्होंने कहा कि सतर्कता के तौर पर कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद किए गए हैं, लेकिन झारखंड में अभी तक ऐसा नहीं हुआ. यह चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि मैं झारखंड सरकार से मांग करता हूं कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बताया जाए कि किस तरह से कोरोना वायरस से बचना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.