ETV Bharat / city

सांसद संजय सेठ किसानों के साथ धान रोपते आए नजर, ट्रैक्टर से की खेत की भी जुताई

author img

By

Published : Jul 5, 2020, 7:46 PM IST

बेड़ो में सांसद संजय सेठ खेत में धान रोपकर किसानों का हौसला बढ़ाते नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है. खेती रोजगार और स्वरोजगार का उत्तम पेशा है.

MP Sanjay Seth planting paddy with farmers in ranchi, MP Sanjay Seth planting paddy in ranchi, news of jharkhand farmers, रांची में सांसद संजय सेठ किसानों के साथ धान रोपते नजर आए, सांसद संजय सेठ ने रोपा धान, झारखंड के किसानों की खबरें
धान रोपते संजय सेठ

बेड़ो, रांची: सांसद संजय सेठ बुढ़मू मंडल अध्यक्ष जगलाल महतो और वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज कुमार साहू के नेतृत्व में क्षेत्र भ्रमण पर गए थे. इस दौरान बुढ़मू के साड़म गांव और ग्रामीणों के साथ मिलकर वे धान रोपते नजर आए.

देखें पूरी खबर

'मौसम खेती के लिए अनुकूल है'

इस मौके पर सांसद संजय सेठ किसानों के साथ ट्रैक्टर से खेत जुताई करते भी दिखे. उन्होंने किसानों का हौसला बढ़ाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है. खेती रोजगार और स्वरोजगार का उत्तम पेशा है. संजय सेठ ने कहा कि आज किसानों के साथ खेत में उतरकर 40 वर्ष पूर्व अपने खेत में किया हुआ काम याद आ गया. किसान धरती पुत्र हैं, अब मानसून दस्तक दे चुका है, मौसम खेती के लिए अनुकूल है.

ये भी पढ़ें- जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट, एक-दूसरे पर जमकर बरसाई लाठी

'पैदावार अच्छी होगी'

उन्होंने कहा कि इंद्र भगवान खुश हैं, मौसम का साथ किसान को भरपूर मिल रहा है और मौसम का साथ और खेती की तैयारी देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि इस बार पैदावार अच्छी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.