ETV Bharat / city

आंदोलनरत एचईसी के मजदूरों से सांसद गीता कोड़ा ने की मुलाकात, 6 महीने के बकाया वेतन की मांग

author img

By

Published : Dec 16, 2021, 8:42 AM IST

Updated : Dec 16, 2021, 9:01 AM IST

MP Geeta Koda met the agitating HEC workers
एचईसी के मजदूरों से गीता कोड़ा ने की मुलाकात

रांची में एचईसी के मजदूरों का हड़ताल जारी है. 6 महीने के बकाया वेतन की मांग को लेकर पिछले 15 दिनों से मजदूरों ने एचईसी के तीनों प्लांटों का काम बंद कर दिया है. बुधवार को सांसद गीता कोड़ा ने भी इन मजदूरों से मुलाकात की और उन्हें जल्द से जल्द वेतन दिलाने का आश्वासन दिया.

रांची: एचईसी के मजदूरों का पिछले 15 दिनों से हड़ताल जारी है. जिसके कारण एचईसी के तीनों प्लांट में काम बंद पड़ा है. हड़ताल पड़ गए मजदूरों ने स्पष्ट कह दिया है कि जब तक एचईसी प्रबंधन उनके 6 महीने का बकाया वेतन नहीं देंगे, तब तक सभी मजदूर काम पर वापस नहीं लौटेंगे. मजदूरों की परेशानी को देखते हुए कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा ने संसद भवन में मुद्दा उठाकर संबंधित मंत्री के संज्ञान में दिया था. वहीं बुधवार को गीता कोड़ा एचईसी कारखाना के एचएमटीपी प्लांट में हड़ताल पर बैठे मजदूरों से मिलने पहुंची.

इसे भी पढे़ं: एचईसी में काम ठप, कर्मचारियों के बाद अफसर भी आंदोलन में शामिल, महीनों से वेतन है लंबित



मजदूरों से मुलाकात करने के बाद सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि एचईसी के जीर्णोद्धार के लिए उन्होंने केंद्र सरकार के सामने अपनी बात रखी है. साथ ही उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि एचईसी के हुनरमंद मजदूरों को जल्द से जल्द वेतन दिलाने के लिए सरकार पर दबाव बनाया जाएगा. गीता कोड़ा ने कहा कि वो भी एक मजदूर परिवार से आती हैं. इसीलिए वो मजदूरों के दर्द को समझती हैं. इसी को देखते हुए मंगलवार को संसद भवन में उन्होंने प्रधानमंत्री और भारी उद्योग मंत्री के सामने एचईसी के खराब हालात का मुद्दा उठाया था.

एचईसी के मजदूरों से गीता कोड़ा ने की मुलाकात

वामदलों ने मजदूरों का किया समर्थन

सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि केन्द्र सरकार मजदूरों के हित पर अगर कोई विचार नहीं करती है तो आने वाले समय में मजदूरों के हक में सरकार का विरोध किया जाएगा. वहीं एचईसी के मजदूरों की खराब स्थिति को देखते हुए वामदलों ने भी विरोध जताया है. वाम दल की अध्यक्षता में संयुक्त ट्रेड यूनियनों ने एकजुटता मार्च निकाला. जिसमें एटक, ऐक्टू, सीटू एआईयूटीयूसी समेत अन्य यूनियनों से जुड़े मजदूर बड़ी संख्या में शामिल हुए.

Last Updated :Dec 16, 2021, 9:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.