ETV Bharat / city

रांचीः 200 से अधिक पुलिसकर्मियों ने प्लाज्मा डोनेट किया, कोरोना को दे चुके हैं मात

author img

By

Published : Sep 10, 2020, 9:36 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 10:03 PM IST

रांची में कोरोना संक्रमण से होने के बाद ठीक होकर काम पर लौट चुके 200 से अधिक पुलिसकर्मियों ने अब तक प्लाजमा दान किया है. वहीं राज्यभर में जिलों के एसपी की ओर से ठीक हुए पुलिसकर्मियों को भी प्लाज्मा दान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. वर्तमान में 3,800 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं.

police members defeated corona and donated plasma in ranchi, पुलिसकर्मियों ने कोरोना को मात देने के बाद डोनेट किया प्लाजमा
पुलिसकर्मी

रांचीः कोरोना संक्रमण से जुझ रहे लोगों की मदद के लिए पुलिसकर्मी लगातार आगे आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण होने के बाद ठीक होकर काम पर लौट चुके 200 से अधिक पुलिसकर्मियों ने रांची में अब तक प्लाज्मा दान किया है.

400 पुलिसकर्मी कर सकते प्लाज्मा दान

रांची में वर्तमान में तकरीबन 400 से अधिक पुलिसकर्मी हैं, जो प्लाज्मा दान दे सकते हैं. वहीं राज्यभर में जिलों के एसपी की ओर से ठीक हुए पुलिसकर्मियों को भी प्लाज्मा दान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. वर्तमान में 3800 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. हालांकि रांची और कुछ जिलों को छोड़ अधिकांश जिलों में प्लाज्मा दान के लिए किट की उपलब्धता नहीं है. ऐसे में कई जिलों में पुलिसकर्मी प्लाज्मा दान नहीं कर पा रहे हैं.

और पढ़ें- बाल मजदूरी पर ETV भारत की खबर का असर, CM ने ट्वीट कर दिए कार्रवाई के निर्देश

कोरोना किट की खरीदारी के लिए मिले हैं एक करोड़

राज्य पुलिस को कोरोना आपदा से निपटने के लिए सरकार के स्तर से एक करोड़ की राशि मिली है. इस राशि का तकरीबन एक तिहाई हिस्सा रांची में खर्च होगा. इससे पुलिसकर्मियों के लिए मास्क, सैनिटाइजर, फेस शील्ड की खरीदारी की जा रही है. पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित होने से बचें, इसके लिए सारी तैयारियां की गईं हैं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.