ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र पहले दिन रहा हंगामेदार, 06 सितंबर को अनुपूरक बजट होगा पेश

author img

By

Published : Sep 3, 2021, 3:48 PM IST

ETV Bharat
सदन में हंगामा

झारखंड विधानसभा (Jharkhand Legislative Assembly) के मानसून सत्र (Monsoon Session) की शुरुआत हो चुकी है. सदन में बीजेपी विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष का मुद्दा उठाया. हो हल्ला के बीच सदन को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने संबोधित किया. सदन में हंगामा बढ़ता देख कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

रांची: हंगामे के बीच 3 सितंबर से झारखंड विधानसभा (Jharkhand Legislative Assembly) का मानसून सत्र की शुरुआत हुई. सदन की कार्यवाही औपचारिकता पूरी करते हुए शुरू हुई. सदन में बीजेपी विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष का मुद्दा उठाया. हो हल्ला के बीच सदन को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने संबोधित किया.

इसे भी पढे़ं: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्रः दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

हंगामा बढ़ता देख सदन की कार्यवाही पहले दिन संक्षिप्त करते हुए विधानसभाध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए शोक प्रकाश पढना शुरू किया, लेकिन संसदीय मर्यादाओं की धज्जियां तब उड़ती दिखी जब बीजेपी विधायक शोक सभा के दौरान भी शांत होने का नाम नहीं ले रहे थे. हंगामा के बीच सदन की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

देखें पूरी खबर






जेवीएम को पिरामिड की तरह रखना चाहते हैं स्पीकर-बाबूलाल

मानसून सत्र के पहले दिन हंगामें की भेंट चढ़े सदन की कार्यवाही के लिए बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने स्पीकर पर दोष मढ़ते हुए कहा कि जेवीएम का बीजेपी में मर्जर को स्पीकर मिश्र की पिरामिड की तरह रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जब जेवीएम से कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बन सकते हैं और उनको मान्यता मिल सकती है, तो नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर स्पीकर क्यों चुप हैं. ऐसे में विधायकों की नाराजगी बढ़ना स्वभाविक है. जब नाराजगी बढ़ती है तो लोग आंदोलन करने के लिए उतरते हैं.

इसे भी पढे़ं: मानसून सत्र के दौरान सदन के बाहर धरना पर बैठे पूर्व विधायक दिनेश षाड़ंगी, बीजेपी का मिला समर्थन



मानसून सत्र के पहले दिन चलता रहा आरोप प्रत्यारोप

मानसून सत्र के पहले दिन सदन के अंदर और बाहर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा लाइव टीवी के माध्यम देश दुनिया देख रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के सवालों का जवाब दिया जाएगा. इधर बीजेपी विधायकों के सदन में हंगामा मचाये जाने पर सत्तारूढ़ जेएमएम, कांग्रेस और राजद के विधायक खासे नाराज दिखे. संसदीय कार्यमंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने इसे संसदीय व्यवस्था का हनन बताते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. वहीं जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम और वैद्यनाथ राम ने बीजेपी पर शोक सभा के दौरान सदन की मर्यादा का हनन करने का आरोप लगाया.


वित्त मंत्री करेंगे 2021-22 का पहला अनुपूरक बजट पेश


हंगामा के बीच सदन की कार्यवाही सोमवार यानी 06 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है. सोमवार को सदन में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.