ETV Bharat / city

झारखंड की नाबालिग लड़की के साथ बांका में दुष्कर्म, स्थानीय लोगों ने सड़क से पहुंचाया अस्पताल

author img

By

Published : Jun 20, 2020, 8:49 PM IST

पड़ोस के युवक ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और मारपीट के बाद पथरगामा थाना क्षेत्र के गांधीग्राम के पास शुक्रवार की रात छोड़ दिया. जिसके बाद वो वहां से पैदल ही भटकते हुए यहां पहुंच गई.

molestation with thirteen year old girl in banka
नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म

बांका: जिले में एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसे सड़क किनारे छोड़ दिया गया. जिसके बाद लड़की भटक कर बौंसी पहुंच गई. पीड़िता झारखंड के गोड्डा जिले की रहने वाली है. बौंसी मुख्य चौक पर लड़की खून से सने कपड़े के साथ बैठी हुई थी और दर्द से कराह रही थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसकी मदद की.

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
स्थानीय युवाओं ने पीड़िता को तुरंत रिक्शे से अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने नाबालिग का इलाज किया. चिकित्सक ने बताया कि पीड़िता के अंदरूनी हिस्से में काफी जख्म है. हालांकि मेडिकल परीक्षण के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि हो पाएगी. वहीं स्थानीय युवाओं ने पीड़िता को पहनने के लिए नए कपड़े दिए.

ये भी पढ़ें- पांच दिन के क्वारंटाइन पर केजरीवाल का विरोध, उप राज्यपाल ने वापस लिया फैसला

बुआ के यहां गई थी पीड़िता
पीड़िता ने बताया कि वह झारखंड के पथरगामा थाना क्षेत्र की रहने वाली है. इसी थाना क्षेत्र में अपनी बुआ के यहां गई थी. जहां पड़ोस के युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और मारपीट के बाद पथरगामा थाना क्षेत्र के गांधीग्राम के पास शुक्रवार की रात छोड़ दिया. जिसके बाद वो वहां से पैदल ही भटकते हुए यहां पहुंच गई. रात को वह किसी पहाड़ी के पास सोई थी. जिसकी उसे जानकारी नहीं है और सुबह में वह भटकते हुए बौंसी बाजार पहुंच गई.

पथरगामा थाना में होगी एफआईआर
प्राथमिकी सूचना मिलते ही बौंसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव अस्पताल पहुंचे और इसकी सूचना झारखंड के गोड्डा जिला स्थित पथरगामा थाने को दी गई. दोपहर बाद पथरगामा थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पीड़ित लड़की को अपने साथ ले गए. मिली जानकारी के अनुसार पथरगामा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी. बौंसी अस्पताल से एंबुलेंस से पुलिस के साथ पीड़ित को गोड्डा अस्पताल ले जाया गया. वहीं, थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने बताया कि घटनास्थल झारखंड के पथरगामा थाना क्षेत्र में पड़ता है. इसलिए प्राथमिकी वहीं दर्ज की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.