ETV Bharat / city

RIMS के मोर्चरी में शव रखने में हुई चूक, काफी खोजबीन के बाद पोस्टमार्टम हाउस में ही मिली लाश

author img

By

Published : Jun 8, 2020, 4:26 AM IST

रांची के रिम्स अस्पताल में पिछले दिनों कर्मचारियों की एक चूक ने प्रबंधन पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया. मजदूर के शव गायब होने के मामले में काफी खोजबीन के बाद डेड बॉडी पोस्टमार्टम हाउस में ही मिला लेकिन वह अपने जगह से परिवर्तित हो गया था. जब इसकी पड़ताल की गई तो पता चला की ट्रॉली बॉय ने जिस बॉक्स में डेड बॉडी को रखा था उस बॉक्स की इंट्री रजिस्टर में नहीं कराई गई थी.

mistake by staff in keeping dead body, मोर्चरी में शव रखने में हुई चूक
रिम्स

रिम्स: राजधानी के रिम्स अस्पताल में पिछले दिनों एक चूक ने प्रबंधन पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया. दरअसल 25 मई को हुई एक मजदूर की मौत के बाद उसके शव को रिम्स के पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया था. लेकिन जब पिछ्ले दिनों रिम्स के पोस्टमार्टम हाउस से शव को निकालने के लिए कार्यरत स्टाफ शव लाने गए तो शव गायब था. मामले की जानकारी मिलते ही प्रबंधन हरकत में आया और शव को ढूंढने में लग गया.

और पढ़ें- कोयलांचल में सरयू राय, राज्यसभा चुनाव पर कहा- BJP-JMM के पास संख्याबल पर्याप्त, जीत सुनिश्चित

वहीं मिला शव

काफी खोजबीन के बाद मृतक मजदूर का डेड बॉडी पोस्टमार्टम हाउस में ही मिला लेकिन वह अपने जगह से परिवर्तित हो गया था. जब इसकी पड़ताल की गई तो पता चला की ट्रॉली बॉय ने जिस बॉक्स में डेड बॉडी को रखा था उस बॉक्स की इंट्री रजिस्टर में नहीं कराई गई थी. ट्रॉली बॉय की लापरवाही के कारण बॉक्स की इंट्री गलत करवा दी गई थी. हालांकि रिम्स के निदेशक डॉ डीके सिंह ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि शव के गायब होने का कोई मामला नहीं था. मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ विवेक कश्यप ने भी पूरी तरह से जांच की थी. जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया कि मृतक मजदूर का शव पोस्टमार्टम हाउस में ही मौजूद था. गौरतलब है कि रिम्स में लापरवाही के मामले आए दिन देखे जाते हैं, लेकिन पोस्टमार्टम हाउस में लापरवाही कर्मचारियों की संवेदनहीनता को भी दिखाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.