ETV Bharat / city

रांचीः उग्रवादी संगठन टीपीसी ने चिपकाए पोस्टर, पुलिस ने कहा-शरारती तत्वों का है काम

author img

By

Published : Dec 14, 2020, 1:40 PM IST

रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के इलाके में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी के पोस्टर चिपकाने का मामला सामने आया है. इस घटना से लोगों में डर का माहौल है. कयास लगाए जा रहे हैं कि उग्रवादी संगठन क्षेत्र में फिर से सक्रिय हो रहा है. हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि यह शरारती तत्वों का काम है.

Banned militant organization TPC pasted poster in burmu
बुढ़मू थाना

रांचीः राजधानी से सटे बुढ़मू थाना क्षेत्र के आस-पास के इलाको में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी (टीएसपीसी) ने पोस्टर चिपकाए हैं. वहीं, कई जगहों पर पोस्टर के साथ बैनर भी लगाए गए हैं. इस बैनर और पोस्टर से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पोस्टर में अशोका, पिपरवार और मगध, आम्रपाली एरिया में होने वाली कोयला ढुलाई कार्य को 13 से 16 दिसंबर तक बंद करने की धमकी दी गयी है. बंद नहीं करने की स्थिति में फौजी कार्रवाई करने की बात कही गयी है.

साथ ही प्रशासन और एनआईए की दलाली करने वालों को चेतावनी दी गयी है. क्षेत्र के विस्थापित रैयतों पर हो रहे झूठे मुकदमे का विरोध पोस्टर के जरिए उग्रवादियों ने करने का निर्देश जनता को दिया है. वहीं, सीसीएल, बीसीसीएल और एनटीपीसी के कार्यों का भी विरोध करने का आह्वान किया गया है.

ये भी पढ़ें-धनबाद:प्रसव के 28 घंटे बाद महिला की मौत, तीमारदारों ने की अस्पताल में तोड़फोड़

इधर, सूचना पाकर बुढ़मू पुलिस ने सभी जगहों से बैनर और पोस्टर हटाकर कब्जे में ले लिए हैं. इस दौरान पुलिस ने कहा कि यह शरारती तत्वों का काम है. पोस्टर चिपकाने वालों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि इस पोस्टरबाजी ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. दबी जुबान से लोग कहते नजर आ रहे हैं, कि एक बार फिर उग्रवादी पांव पसार रहे हैं.

अब देखना है कि पुलिस की ओर से क्या कार्रवाई की जाती है. वहीं, खलारी डीएसपी मनोज कुमार उमेडंडा स्थित लगे पोस्टर और बैनर का जायजा पहुंच कर लिया और बुढ़मू थाना प्रभारी सिधेश्वर महथा ने दलबल के साथ पोस्टर और बैनर को उतवाकर जांच करने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.