ETV Bharat / city

Mid Day Meal Programme: झारखंड में दस लाख बच्चों के पास बैंक खाता नहीं, MDM की राशि फंसी

author img

By

Published : Jan 9, 2022, 2:17 PM IST

Updated : Jan 9, 2022, 6:25 PM IST

कोरोना संकट को देखते हुए फिर स्कूल बंद हो गए हैं. इस बीच गरीब बच्चों को भोजन की परेशानी न हो, इसके लिए mid day meal programme के तहत उन्हें चावल और कुकिंग कॉस्ट की राशि खाते में दी जानी है, लेकिन झारखंड के दस लाख से अधिक बच्चों के पास बैंक खाते ही नहीं हैं. ऐसे में इनकी राशि फंस गई है, जबकि केंद्र सरकार की ओर से मध्याह्न भोजन योजना (MDM ) के तहत राशि आवंटित कर दी गई है.

Mid Day Meal Programme  children in Jharkhand not have account there is problem in transferring amount of MDM
मध्याह्न भोजन योजना

रांचीः 15 जनवरी तक झारखंड के 32 लाख बच्चों के खातों में mid day meal programme के तहत चावल और कुकिंग कॉस्ट की राशि भेजी जानी है. लेकिन अभी तक सात लाख बच्चों के ही खाते में राशि ट्रांसफर की जा सकी है. वहीं दस लाख बच्चों के पास बैंक खाते ही नहीं हैं. इससे इनकी राशि फंस गई है. अब प्रशासन बच्चों के खाते खुलवाने के लिए कैंप लगा रहा है.


ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और बेटे हुए कोरोना संक्रमित, मुख्यमंत्री की रिपोर्ट नेगेटिव


गौरतलब है कि 17 मार्च 2020 से शिक्षण संस्थान कोरोना की मार से प्रभावित हैं. शिक्षा जगत कई परेशानियों का सामना कर रहा है. पठन-पाठन के अलावा बच्चों के लिए संचालित मध्याह्न भोजन योजना भी इससे प्रभावित हुई है. स्कूल बंद होने पर बच्चों को भोजन की परेशानी न हो , इसके लिए राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से आठवीं तक के बच्चों के बैंक खाते में ही मिड डे मील के चावल और कुकिंग कॉस्ट की राशि ट्रांसफर की जा रही है. इसको लेकर झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण की ओर से दिसंबर 2021 को जिलों को राशि भी उपलब्ध करा दी गई है. राज्य भर के लगभग 32 लाख बच्चों के बैंक खाते में राशि भेजी जानी है. अब तक लगभग 7 लाख बच्चों को ही राशि दी जा सकी है. इसकी वजह बच्चों के पास अभी खाता नहीं है.

Mid Day Meal Programme  children in Jharkhand not have account there is problem in transferring amount of MDM
मध्याह्न भोजन योजना

10 लाख बच्चों के पास नहीं है बैंक खाता

बता दें कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 10 लाख बच्चों के पास बैंक खाता नहीं है. ऐसे में राशि ट्रांसफर करने में भी विभाग को परेशानी हो रही है. अब जिलों में जल्द से जल्द कैंप लगाकर बच्चों का बैंक खाता खोलने का निर्देश दिया गया है. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के उप शिक्षा निदेशक अरविंद विजय बिलुंग ने कहा कि अब तक लगभग ऐसे कैंपों में 2 लाख बच्चों का बैंक खाता खोला गया है और राशि भी ट्रांसफर हो रही है. किसी भी हालत में कोरोना की इस लहर में बच्चों तक मध्याह्न भोजन पहुंचे. इसकी व्यवस्था की जा रही है.

Mid Day Meal Programme  children in Jharkhand not have account there is problem in transferring amount of MDM
मध्याह्न भोजन योजना

केंद्र सरकार ने कर दिया राशि आवंटन

गौरतलब है कि 15 जनवरी 2022 तक राशि ट्रांसफर करने का निर्देश है. सरकार द्वारा बच्चों को चावल, कुकिंग कॉस्ट की राशि उपलब्ध कराई जा रही है. बच्चों को अक्टूबर 2020 से 31 मार्च 2021 तक के 134 दिनों की कुकिंग कॉस्ट की राशि मुहैया कराना अनिवार्य है. इसके तहत पहली से पांचवी तक के बच्चों को 665.98 जबकि छठी से नवीं के छात्रों को 998.30 रुपये दिए जाने हैं. जानकारी यह भी मिल रही है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2021- 22 के मिड डे मील के लिए 145 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

Last Updated : Jan 9, 2022, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.