ETV Bharat / city

रुर्बन मिशन की मनरेगा आयुक्त ने की वर्चुअल समीक्षा, योजनाओं में तेजी लाने के दिए निर्देश

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 10:03 AM IST

मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में रुर्बन मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस दौरान मनरेगा आयुक्त ने रूर्बन मिशन एवं अन्य योजना के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

mgnrega commissioner did virtual review of rurban mission in ranchi
रुर्बन मिशन की मनरेगा आयुक्त ने की वर्चुअल समीक्षा

रांचीः मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में रुर्बन मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. रूर्बन के तहत संचालित योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर समय पर योजनाओं को पूर्ण करवाने एवं ग्रामीणों को सीधा लाभ पहुंचाने को लेकर मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने राज्य के सभी रूर्बन प्रोफेशनल के साथ वर्चुअल बैठक की. उन्होंने संचालित योजनाओं की जिलावार जानकारी ली. इस दौरान मनरेगा आयुक्त ने रूर्बन मिशन एवं अन्य योजना के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंःमजदूरों को जागरूक और संगठित कर ही मनरेगा का क्रियान्वयन है संभवः मनरेगा आयुक्त

श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन का उद्देश्य ग्रामीण एवं स्थानीय स्तर पर आर्थिक विकास को नई गति प्रदान करना है

बैठक के दौरान मनरेगा आयुक्त ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन का उद्देश्य ग्रामीण एवं स्थानीय स्तर पर आर्थिक विकास को नई गति प्रदान करने के साथ-साथ बुनियादी सेवाओं में बढ़ोतरी करना है. साथ ही सुव्यवस्थित ढंग से ग्रामीण कलस्टरों का सृजन करते हुए ग्रामीण कलस्टरों में व्यापक बदलाव लाने की जरूरत है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में समग्र विकास सुनिश्चित करते हुए एकीकृत और समावेशी ग्रामीण विकास को बढ़ाया जा सके.

उन्होंने सभी योजनाओं को कैसे लागू किया जाएगा, एसएचजी के उन्मुखीकरण, मशीनों की खरीद, कच्चे माल, तैयार उत्पादों के विपणन पर ध्यान केंद्रित करते हुए 3 दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.

मनरेगा के राज्यस्तरीय अनुबंधित 120 कर्मियों का संविदा नवीकरण

राज्य के सभी जिला ग्रामीण विकास अभिकरणों में राज्यस्तरीय पदों पर कार्यरत 120 कर्मियों का वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए संविदा विस्तार ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने कर दिया. जिला से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर कार्यरत बल 122 के विरुद्ध 120 कर्मियों को सेवा विस्तार मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.