ETV Bharat / city

पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सलियों ने किया हमला, दो बॉडीगार्ड की हत्या

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 8:00 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 10:31 PM IST

पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सलियों ने हमला किया है (Naxalite attack on Former MLA Gurcharan Nayak). इस हमले में पूर्व विधायक के दो बॉडीगार्ड शहीद हो गए हैं. गुरुचरण गोइलकेरा के टुनिया गांव में फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्त अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस हमले में पूर्व विधायक बाल बाल बच गए.

Maoists kill two bodyguards of former MLA Gurcharan Nayak
Maoists kill two bodyguards of former MLA Gurcharan Nayak

रांची/चाईबासा: पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सलियों ने हमला किया है (Naxalite attack on Former MLA Gurcharan Nayak). इस हमले में पूर्व विधायक के दो बॉडीगार्ड शहीद हो गए हैं. गुरुचरण गोइलकेरा के झिलरुआ गांव में फुटबॉल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि बनकर गए थे. इस हमले में पूर्व विधायक बाल बाल बच गए.

पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर विधानसभा के पूर्व विधायक और बीजेपी नेता गुरुचरण नायक पर नक्सलियों ने हमला किया है. 100 की संख्या में आए नक्सलियों ने उस वक्त हमला किया जब गुरुचरण नायक जनता को संबोधित कर रहे थे. जैसे ही हमला हुआ लोग इधर-उधर भागने लगे, किसी को समझ नहीं आया कि क्या हुआ है. हमले के बाद शंकर नायक और ठाकुर हेम्ब्रम नाम के दो जवान जो कि पूर्व विधायक के बॉडीगार्ड उन्हें नक्सली उठाकर ले गए और फिर गला रेत कर उनकी हत्या कर दी.

पूर्व विधायक गुरुचरण नायक

ये भी पढ़ें: Mob Lynching In Simdega: आक्रोशित भीड़ ने ग्रामीण को मारकर जला दिया

चाईबासा जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र में अतिनक्सल झिलरुआ गांव में खेलकूद प्रतियोगिता में प्राइज बांटने के लिए पूर्व विधायक गुरुचरण नायक शाम छह बजे गए थे. उसी वक्त नक्सलियों ने वहां फायरिंग शुरू कर दी. पूर्व विधायक दौड़कर छिप गए और अपनी जान बचाई. एसपी अजय लिंडा ने कहा कि अतिनक्सल क्षेत्र में नक्सलियों ने फायरिंग की है फिलहाल वे घटनास्थल पर फोर्स को भेज रहे हैं.

Maoists kill two bodyguards of former MLA Gurcharan Nayak
कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक

चाईबासा में जिस तरह से भाजपा के पूर्व विधायक पर हमला हुआ है उसी तरह का हमला 4 मार्च 2007 को झामुमो सांसद सुनील महतो पर हुआ था. गुरुचरण नायक भी फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे थे. सुनील महतो भी बाघुड़िया में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में गए थे. दोनों घटनाक्रम में एक समानता यह है कि नक्सलियों ने घेर कर फायरिंग की थी लेकिन 2007 वाले मामले में सांसद सुनील महतो की जान चली गई थी, जबकि इस मामले में गुरुचरण नायक बाल बाल बचे.

Maoists kill two bodyguards of former MLA Gurcharan Nayak
घायल बॉडीगार्ड को अस्पताल ले जाते स्थानीय
Last Updated :Jan 4, 2022, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.