ETV Bharat / city

आगरा सड़क हादसाः मृतकों में झारखंड का एक मजदूर शामिल, आश्रितों को मदद का आश्वासन

author img

By

Published : Mar 11, 2021, 11:43 AM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में हुए भीषण सड़क हादसे में करीब आठ लोगों की मौत हो गई. मृतकों में झारखंड के चतरा जिले का रहने वाला एक मजदूर भी शामिल है. इस घटना को लेकर श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता और सांसद सुनील सिंह ने शोक जताया है. वहीं, आश्रितों को प्रवासी मजदूर योजना के तहत मदद का आश्वासन दिया गया है.

agra road accident
आगरा में सड़क हादसा

आगरा: आगरा-दिल्ली हाईवे पर मंडी समिति के पास डिवाइडर तोड़कर कर स्कॉर्पियो सामने से आ रहे ट्रक में घुस गई. इस हादसे में स्कार्पियो सवार आठ लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल थे, जिनमें से एक और घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई. राहगीरों की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. राहगीरों और पुलिस ने मिलकर स्कॉर्पियो में फंसे लोगों को बमुश्किल आधे घंटे में बाहर निकाला. घायलों को एंबुलेंस से तत्काल एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे की सूचना पर एसपी सिटी, एसएसपी के साथ ही एडीजी राजीव कृष्ण मौके पर पहुंचे.

देखें पूरी खबर

घायलों की सूची

1-सुजीत (20 वर्ष) पुत्र मरचू हुईया, निवासी- कोडिया-गया (बिहार)

2- सूरज देव (35 वर्ष) पुत्र तन्द्रों प्रजापति निवासी- कोडिया गया बिहार

3-छोटू कुमार(25) पुत्र वीगन भुइया, निवासी-ग्राम वराह थाना इमारिया-गया बिहार

एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि हादसे में स्कॉर्पियो सवार लोग झारखंड के बताए जा रहे हैं. उनके पास मिले दस्तावेज के आधार पर उनकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. घायलों को एसएन इमरजेंसी में भर्ती करा कर उपचार कराया जा रहा है. शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है.

एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि स्कॉर्पियो डिवाइडर कूद कर दूसरी तरफ आई थी, जिस वजह से हादसा हुआ. हादसे के बाद सभी अधिकारी मौके पर पहुंच करके छानबीन कर रहे हैं. हादसे की वजह क्या रही. डिवाइडर कूदकर स्कॉर्पियो किस हालात से दूसरी ओर पहुंची. क्या उसके सामने कोई वाहन आया था. कहीं चालक को नींद आई थी. इन सब पहलुओं पर अब जांच की जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है. जो इस समय यहां मौजूद थे. हादसे के शिकार लोगों के परिजनों से भी संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है.

हादसे में झारखंड के एक मजदूर की मौत

आगरा में हुए भीषण सड़क हादसे में चतरा के एक मजदूर की भी दर्दनाक मौत हो गई. आगरा के एत्मादउद्दौला मंडी समिति के पास दिल्ली हाईवे पर घटी घटना है. मजदूर चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के गेरुआ बढ़ही बीघा गांव का रहने वाला था. मृत मजदूर बब्लू प्रजापति है. दुर्घटना में मौत की खबर के बाद गांव में गम का माहौल. दरअसल, मजदूरों को लेकर जा रही चतरा के स्कार्पियो की कंटेनर से सीधी टक्कर से यह हादसा हुआ.

वहीं, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता और सांसद सुनील सिंह ने शोक जताया है. श्रम मंत्री ने बताया कि मृत मजदूर का शव चतरा लाने के लिए राज्य सरकार आगरा जिला प्रशासन के साथ संपर्क में है. प्रवासी मजदूर योजना के तहत मृतक के आश्रितों को संपूर्ण लाभ मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.