ETV Bharat / city

रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स बिहार के नालंदा से गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 8, 2022, 11:25 AM IST

Updated : Aug 8, 2022, 1:17 PM IST

रांची के बिरसा मुंडा एयर पोर्ट (Birsa Munda Airport) को उड़ाने की धमकी देने के आरोप में बिहार के नालंदा से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने 28 और 29 जुलाई को फोन कर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी थी.

रांची एयरपोर्ट
RANCHI AIRPORT

रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. पप्पू नामक शख्स को पुलिस ने बिहार के नालंदा से गिरफ्तार किया है जिस पर हवाई अड्डा के कई नंबरों पर फोन कर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी (Threatened to Blow up the Airport) देने का आरोप है. गिरफ्तार शख्स नशे का आदी बताया जा रहा है.

ये भी पढे़ं:- रांची एयरपोर्ट को लगातार मिल रही उड़ाने की धमकी मामले में एक संदिग्ध हिरासत में तो दूसरे की तलाश

नशे के बाद देता था धमकी: आरोपी के अनुसार वो नशे के आदी. अत्यधिक नशा होने के बाद वह मैसेज और फोन कर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दिया करता था. पुलिस उसके दूसरे साथियों की भी तलाश कर रही है जो इस अपराध में उसका साथ दे रहा था.

कई बार दे चुका है धमकी: बता दें कि रांची एयरपोर्ट के निदेशक (Director of Ranchi Airport) के मोबाइल पर 28 और 29 जुलाई को फोन कर 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई थी. रूपये नहीं देने पर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई थी. धमकी में आरोपी ने अपने किसी नजदीकी के इलाज के लिए रुपये की मांग की थी.

एक अगस्त को भी मिली धमकी: इसके बाद एक अगस्त को निदेशक के मोबाइल पर वही धमकी टेक्स्ट मैसेज के रुप में आया. इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. इस मामले में एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से एयरपोर्ट थाने में प्राथमिकी (FIR in Airport Police Station) दर्ज की गई थी। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच की. आरोपी का लोकेशन नालंदा मिला. इसके बाद पुलिस की टीम नालंदा पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Aug 8, 2022, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.