ETV Bharat / city

झारखंड में रविवार को 9 कोरोना संक्रमितों की मौत, कुल मरीजों की संख्या पहुंची 3,774

author img

By

Published : Jul 12, 2020, 3:53 PM IST

Updated : Jul 13, 2020, 11:08 AM IST

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,78,593 के पार कर गई है. देश में 3,01,137 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि अब तक 5,53,888 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी में अब तक 23,186 मरीजों की मौत हो चुकी है.

corona patients in Jharkhand
झारखंड में कोरोना संक्रमित

रांची: राज्य में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. साथ ही अब यह खतरनाक होता जा रहा है. रविवार को भी राज्‍य के विभिन्‍न जिलों से 94 संक्रमितों की पहचान की गई. हालांकि राज्य में 45 मरीजों के स्‍वस्‍थ होने की भी सूचना है. इधर, रविवार को कोरोना से 9 मरीजों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन ने धंधा कर दिया चौपट, कितनों ने रोजी-रोटी के लिए बदल लिया व्यवसाय

बता दें कि रविवार को 3,629 लोगों की स्वैब सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 3,535 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. झारखंड में अब तक कुल 1,80,50439 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. वहीं राज्य में अभी 24,497 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया, तो 2,74,511 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 61.38% है. वहीं राज्य में मृत्यु दर 0.82% हो गई है.

रविवार को 45 मरीज हुए स्वस्थ

राज्य में रविवार को 45 मरीज ठीक होकर विभिन्न कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं अब तक 2,308 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. फिलहाल झारखंड में सिर्फ 1,433 एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं राज्य में कुल कोरोना मरीजों में 2,217 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो873702
चतरा11852
देवघर654301
धनबाद28814806
दुमका1809
पूर्वी सिंहभूम67129603
गढ़वा14597
गिरिडीह1218603
गोड्डा210801
गुमला1309601
हजारीबाग25618103
जामताड़ा3128
खूंटी342801
कोडरमा27616602
लातेहार8555
लोहरदगा10049
पाकुड़7331
पलामू9269
रामगढ़171125
रांची38918107
साहिबगंज410702
सरायकेला10450
सिमडेगा36535401
पश्चिमी सिंहभूम9357
कुल3,7742,30833
Note: राज्य में अभी कुल 1,421 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jul 13, 2020, 11:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.