ETV Bharat / city

LIVE UPDATES: सीएम हेमंत सोरेन ने अमृत वाहिनी और चैटबोट का उद्घाटन, कोरोना मरीज ऑनलाइन ले सकते हैं डॉक्टर की मदद

author img

By

Published : May 7, 2021, 9:23 AM IST

Updated : May 7, 2021, 8:22 PM IST

jharkhand corona live
133 मरीजों की मौत

20:14 May 07

दीपिका पांडेय सिंह ने किया कोविड अस्पताल का निरीक्षण

jharkhand corona live
अस्पताल निरीक्षण के दौरान विधायक दीपिका पांडेय सिंह

गोड्डा: महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह डकैता ललमटिया मिशन अस्पताल पहुंची और कोविड मरीजों का हौसला बढ़ाया. इसके अलावा उन्होंने अस्पताल को 36 ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ ही अस्पताल में बेड बढ़वाए. इस अस्पताल को पहले विधायक मद से आर्थिक मदद की थी. वहीं, घोषित 20 ऑक्सीजन सिलिंडर बढ़ाकर 36 सिलिंडर देने की बात कही. इतना ही नहीं नार्मल बेड की संख्या बढ़ाई गई है. डकैता मिशन हॉस्पिटल में कुल 40 कोविड बेड है. जिसमें चिकत्सक डॉ मेरी के साथ 27 पारा मेडिकल स्टाफ लगातार सेवा दे रहे हैं.

20:10 May 07

विधायक बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

बेड़ो: इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला (कोविड हॉस्पिटल) मैन पावर की भारी कमी को दुरूस्त करने को लेकर स्थानीय विधायक बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और कार्मिक सचिव को पत्र लिखा है. बंधु तिर्की ने अपने पत्र में कहा है रांची जिला के इटकी प्रखंड स्थित यक्ष्मा आरोग्यशाला सन 1928 ईस्वी में स्थापित 435 बेड का अस्पताल जो लगभग 365 एकड़ भू-भाग में फैला है.
23 अप्रैल को अस्पताल का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण कर कोविड अस्पताल में परिवर्तित करने का फैसला किया था, जो वर्तमान परिदृश्य में स्वागत योग्य है लेकिन अस्पताल में प्रशिक्षित मानव संसाधनों का घोर अभाव है. आरोग्यशाला में स्वीकृत 8 चिकित्सकों के स्थान पर केवल 3 चिकित्सक ही पदस्थापित हैं. परिचारिकाओं के स्वीकृत कुल 46 पदों के विरुद्ध केवल 5 परिचारिकाएं हैं. नर्सिंग ऑर्डरली के कुल 9 पदों के विरुद्ध केवल 3 ही पदस्थापित हैं. प्रयोगशाला टेक्नीशियन का कोई भी पद स्वीकृत नहीं है. आरोग्यशाला में स्वीकृत तृतीय चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की स्वीकृत बलों की संख्या 256 है,  लेकिन इसके विरुद्ध मात्र 79 कर्मचारी ही कार्यरत हैं. इन परिस्थितियों में 100 बेड का कोविड वार्ड और गहन चिकित्सा कक्ष चलाने के लिए चिकित्सकों, परिचारिकाओं, पारा मेडिकल और सपोर्ट स्टाफ के एक पूरे दल की उपलब्धता आवश्यक है.

20:04 May 07

कांग्रेस संसदीय बोर्ड की जनरल बॉडी वर्चुअल मीटिंग में गीता कोड़ा हुई शामिल

jharkhand corona live
वर्चुअल मीटिंग के दौरान गीता कोड़ा

चाईबासा: महामारी कोविड-19 के परिपेक्ष्य में कांग्रेस संसदीय बोर्ड की जनरल बॉडी वर्चुअल मीटिंग हुई. जिसकी अध्यक्षता सोनिया गांधी ने की.  इस मीटिंग में सिंहभूम संसदीय क्षेत्र की सांसद गीता कोड़ा भी शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने सिंहभूम संसदीय क्षेत्र की कोरोना महामारी से उत्पन्न परिस्थितियां खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूरों की समस्या पर ध्यान दिलाया. गीता कोड़ा ने सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को और बेहतर करने की मांग उठाई. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा देने की उपाय करने की बात रखी.

18:08 May 07

रांची सदर अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित होने से हुई मौत मामले की जांच के आदेश

रांची: सदर अस्पताल की कोविड आईसीयू में गुरुवार अहले सुबह ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित होने से 5 कोरोना संक्रमण मरीजों की मौत हो गई. इस मामल में मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जांच के निर्देश दिए हैं. मामले पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस घटना में दोषी लोगों के विरुद्ध राज्य सरकार कार्रवाई करेगी. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि कुछ समाचार पत्रों में ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित होने के कारण कुछ लोगों की मौत के बारे में जानकारी दी गई है जो सही नहीं है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि जिनकी मौत हुई है वह अन्य कारणों से हुई है. इसके बावजूद राज्य सरकार मामले की जांच करा रही है.

17:31 May 07

कोरोना संक्रमित ऑनलाइन ले सकते हैं सरकारी मेडिकल फैसिलिटी

jharkhand corona live
अमृत वाहिनी वेबसाइट, एप और चैटबोट का लोकार्पण सीएम हेमंत सोरेन

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऑनलाइन मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अमृत वाहिनी वेबसाइट, एप और चैटबोट का लोकार्पण किया है. अमृत वाहिनी वेबसाइट और एप के माध्यम से सभी अस्पतालों में कोविड सामान्य बेड, ऑक्सीजन युक्त बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर बेडों की उपलब्धता की जानकारी के साथ ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा होगी. वहीं, चैटबोट के जरिए संक्रमित ऑनलाइन चिकित्सीय परामर्श ले सकते हें, आइसोलेशन मेडिकल किट प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इस दिशा में कई कारगर व्यवस्थाएं स्थापित की गई हैं, जिसका फायदा राज्यवासियों को हो रहा है. इसी क्रम मे अमृत वाहिनी के जरिए एक और कदम आगे बढ़े हैं. इस वेब पोर्टल और मोबाइल एप्प तथा चैटबोट के माध्यम से अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर युक्त आईसीयू की उपलब्धता और उसकी ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है. वहीं, व्हाट्स एप्प चैटबोट के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श के साथ कोविड से संबंधित सभी जानकारी मोबाइल पर उपलब्ध कराई जाएगी.

16:52 May 07

इलाज के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का निधन

jharkhand corona live
डॉ. मनोज गहलोत (फाइल फोटो)

पाकुड़: स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत चिकित्सक डॉ. मनोज गहलोत का इलाज के दौरान शुक्रवार को निधन हो गया. इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने दी. सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने बताया कि महेशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बीते 13 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हो गए थे और उनका इलाज बिहार राज्य के पटना एम्स में चल रहा था. उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान आज उनका निधन हो गया. इधर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गहलोत के निधन की सूचना से स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सको में शोक की लहर है.

16:32 May 07

गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर गिरी प्रशासन की गाज

jharkhand corona live
अभियान के दौरान एसडीपीओ

पलामूः सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने को लेकर हुसैनाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश के नेतृत्व में हैदरनगर बाजार और हैदरनगर जपला मुख्य पथ पर विशेष अभियान चलाया गया. बाजार क्षेत्र में गाइडलाइन के खिलाफ व्यवसाय करने वाले लोगों और यात्री वाहनो में गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले ऑटो चालकों को चेतावनी दी गई. इस दौरान एक सब्जी विक्रेता आशुतोष कुमार मेहता और वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई. एसडीपीओ ने थाना प्रभारी रंजीत कुमार को बाजार क्षेत्र का लगातार भ्रमण करने और यात्री वाहनो की जांच करने का निर्देश दिया. उन्होंने मास्क और दूरी का पालन नहीं करने वाले लोगों पर कार्रवाई के भी निर्देश दिए.

16:15 May 07

दुमका विधायक बसंत सोरेन ने अधिकारियों के साथ की बैठक, स्वास्थ्य कर्मियों को अनुबंध में जल्द बहाल करने के दिए निर्देश

jharkhand corona live
बैठक के दौरान बसंत सोरेन

दुमका: विधायक बसंत सोरेन ने आज समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड-19 मरीजों के इलाज और उनके लिए की जा रही है अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की. इस बैठक में जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी, एसपी अंबर लकड़ा के साथ-साथ सिविल सर्जन डॉ अनंत कुमार झा, फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ रविन्द्र कुमार मौजूद थे. इस बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों को इलाज के लिए कोई परेशानी न हो. सारी व्यवस्था दुरुस्त करें. 

क्या कहते हैं बंसन्त सोरेन

बैठक की खास बात यह रही कि जब बोलो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में है मौजूद वेंटिलेटर के संचालन का मुद्दा आया तो स्वास्थय विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मरीजों को यह सुविधा देना है तो इसके लिए एक डेडीकेटेड टीम की आवश्यकता है. इस पर बंसन्त सोरेन में उपायुक्त को निर्देश दिया कि आप जल्द से जल्द स्वास्थ्यकर्मी जिसमें टेक्नीशियन और कर्मी मौजूद होंगे उन्हें संविदा पर बहाल करें.

देर से करो ना रिपोर्ट आने पर भी हुई चर्चा

दुमका में कोरोना के जो रिपोर्ट आ रहे हैं इसमें देरी हो रही है. इस पर बंसन्त सोरेन ने कहा कि टेस्टिंग के नए उपकरण आने वाले हैं जिससे जांच की गति बढ़ेगी और लोगों को जल्द रिपोर्ट प्राप्त होगा.

16:06 May 07

दवा की जमाखोरी, कालाबाजारी करने वालों पर होगी कार्रवाई

jharkhand corona live
बैठक में छत्तरपुर अनुमंडल पदाधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता

पलामू: कोरोना संक्रमण काल में जरूरतमंदों को सभी प्रकार की दवा आसानी से मिलें इसके लिए प्रशासन ने कवायद शुरू की है. इसी को लेकर पलामू उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी शशि रंजन के निर्देश पर 7 मई शुक्रवार को छत्तरपुर अनुमंडल पदाधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने अपने कार्यालय वेश्म में छत्तरपुर अनुमण्डल अंतर्गत चिकित्सा सेवा देने वाले नर्सिंग होम, दवा विक्रेता, एम्बुलेंस संचालक के साथ बैठक की.  बैठक में कोरोना को देखते हुए दवा की जमाखोरी तथा कालाबाज़ारी पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ऐसी सूचना अगर मिलती है तो सम्बन्धित संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं बैठक में सरकार द्वारा जारी किए गए स्वास्थ्य गाइड लाइंस के पालन करने के सम्बंध में भी चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि सभी दुकानदारों ने कोरोना को देखते हुए कम से कम 10% की छूट दवा में देने की सहमति जताई. नरेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि सभी कोरोबारी से कहा गया है कि कोई दवा ब्लैक नहीं करनी है. एक टॉबलेट भी कोई मांगता है तो उसे देना है. हर जरूरी दवा और इंजेक्शन को दुकानों पर रखने की अपील की गई है. 

15:32 May 07

जैन संस्था तलेटी तीर्थ ने गिरिडीह जिला प्रशासन को पांच हजार की संख्या में टेस्टिंग किट उपलब्ध कराया

live updates of corona in jharkhand
टेस्टिंग किट सौंपते दीपक मेपानी

गिरिडीह: इस आपदा की घड़ी में कई संस्था व लोग आगे बढ़कर लोगों की मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में मधुबन स्थित श्री सम्मेद शिखर तीर्थ जैन स्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ तलेटी तीर्थ आगे आया है और जिला प्रशासन को टेस्टिंग किट ( पांच हजार पीस) सौंपा है. यह तलेटी तीर्थ के व्यवस्थापक दीपक मेपानी ने शुक्रवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा को दिया है. आगे भी इस तरह की सहायता करने की भी बात कही है. दीपक मेपानी ने यह भी कहा है कि उनकी संस्था हमेशा ही सेवा का काम करती है. साल 2000 में जब कोरोना का प्रभाव बढ़ा था और लॉकडाउन लगाया गया था तो उस समय भी तलेटी तीर्थ ने लोगों की मदद की थी. सैकड़ों गांव के हजारों लोगों तक सूखा राशन भेजवाने का काम इस संस्था द्वारा किया गया था. इसके अलावा राहगीरों के लिए लगातार भोजन और दवा की व्यवस्था भी इसी संस्था ने किया गया था. संस्था के दीपक मेपानी ने कहा कि मानव सेवा के लिए संस्था हर सम्भव प्रयास करता रहेगा.

15:27 May 07

कोरोना से बचाव के लिए पूजा

live updates of corona in jharkhand
पूजा करते ग्रामीण

पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला में ग्रामीण कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए अपने इष्ट देवता की पूजा कर रहे हैं. इस दौरान ग्रामीणों ने पावड़ा गांव समेत आसपास क्षेत्रों को सुख शांति की कामना की. साथ ही लोगों से सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइ को पालन करने की अपील की. पूजा के दौरान पुजारी ने लोगों को बाहर निकले पर मास्क पहने ओ सोशल डिस्टेंस का पालन करने की सलाह दी.

15:22 May 07

ऑक्सीजन की कालाबाजारी में एक गिरफ्तार

चतरा पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है. इन्होंने समाहरणालय के पास ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले गैंग को दबोचा है. बताया जा रहा है कि 25-25 हजार रुपये में माफियाओं द्वारा मरीजों को आक्सीजन सिलेंडर बेचे जा रहे थे. पुलिस ने 25 भरे और 11 खाली बड़ा ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किए हैं. इस मामले में गैंग के एक सदस्य सतीश कुमार सिंह पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

08:31 May 07

133 मरीजों की मौत

रांचीः झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसकी रोकथाम के लिए राज्य सरकार लगातार पहल कर रही है. सभी जगहों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम दिन रात मेहनत कर रही है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 6,974 नए मामले पाए गए. गुरुवार को झारखंड में कोरोना से 133 लोगों की जान चली गई. अब राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 60,633 हो गई है.

गुरुवार को 21,230 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है. पूरे राज्य में अब तक 32,33,195 लोगों को वैक्सीन दी गई है. इसमें 26,91,614 लोगों को पहला डोज और 5,41,581 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

Last Updated : May 7, 2021, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.