ETV Bharat / city

रांची: भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन, 449 मामले में 258 का निष्पादन

author img

By

Published : Oct 11, 2020, 1:29 AM IST

Land Dispute Resolution Day
भूमि विवाद समाधान दिवस

रांची में शनिवार को सभी अंचलों में भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन किया गया. भूमि विवाद समाधान दिवस में आये कई मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया, जबकि कई मामलों में आगे की कार्यवाही की बात कही गई.

रांची: जिले के उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर जिले के सभी अंचलों में शनिवार को भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें संबंधित अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, अंचल निरीक्षक और राजस्व उपनिरीक्षक उपस्थित थे. भूमि विवाद समाधान दिवस में आये कई मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया, जबकि कई मामलों में आगे की कार्यवाही की बात कही गई.

भूमि विवाद समाधान दिवस में ज्यादातर मामले जबरन दखल का प्रयास, जमीन मापी संबंधी विवाद, आपसी बंटवारा विवाद, दोहरी जमाबंदी से जुड़ी आय. इसके तहत 22 अंचलों में कुल 449 मामले अंचलों में आये, जिसमें 258 का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया, जबकि बचे हुए मामले को आगे की कार्रवाई के लिए रखा गया है.

अनगड़ा
कुल मामले- 22
निष्पादन- 18
अग्रेतर कार्यवाही के लिए मामले- 4

अरगोड़ा
कुल मामले- 15
निष्पादन- 7
अग्रेतर कार्यवाही के लिए मामले- 8

ईटकी
कुल मामले- 9
निष्पादन- 6
अग्रेतर कार्यवाही के लिए मामले- 3

ओरमांझी
कुल मामले- 27
निष्पादन- 17
अग्रेतर कार्यवाही के लिए मामले- 10

कांके
कुल मामले- 6
अग्रेतर कार्यवाही के लिए मामले- 6

खलारी
कुल मामले- 30
निष्पादन- 10
अग्रेतर कार्यवाही के लिए मामले- 20

चान्हो
कुल मामले- 29
निष्पादन- 05
अग्रेतर कार्यवाही के लिए मामले- 24

तमाड़
कुल मामले- 6
निष्पादन- 5
अग्रेतर कार्यवाही के लिए मामले- 1

नगड़ी
कुल मामले- 23
निष्पादन- 12
अग्रेतर कार्यवाही के लिए मामले- 11

नामकुम
कुल मामले- 16
निष्पादन- 5
अग्रेतर कार्यवाही के लिए मामले- 11

बड़गाई
कुल मामले- 15
निष्पादन- 11
अग्रेतर कार्यवाही के लिए मामले- 4

बेड़ो
कुल मामले- 15
निष्पादन- 4
अग्रेतर कार्यवाही के लिए मामले- 11

बुढ़मू
कुल मामले- 5
निष्पादन- 3
अग्रेतर कार्यवाही के लिए मामले- 2

बुंडू
कुल मामले- 21
निष्पादन- 16
अग्रेतर कार्यवाही के लिए मामले- 5

मांडर
कुल मामले- 16
निष्पादन- 11
अग्रेतर कार्यवाही के लिए मामले- 5

रातू
कुल मामले- 12
निष्पादन- 6
अग्रेतर कार्यवाही के लिए मामले- 6

राहे
कुल मामले- 51
निष्पादन- 18
अग्रेतर कार्यवाही के लिए मामले- 33

लापुंग
कुल मामले- 3
निष्पादन- 3

शहर
कुल मामले- 38
निष्पादन- 32
अग्रेतर कार्यवाही के लिए मामले- 6

सिल्ली
कुल मामले- 11
निष्पादन- 03
अग्रेतर कार्यवाही के लिए मामले- 08

सोनाहातू
कुल मामले- 10
निष्पादन- 9
अग्रेतर कार्यवाही के लिए मामले- 01

हेहल
कुल मामले- 69
निष्पादन- 57
अग्रेतर कार्यवाही के लिए मामले- 12

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.