ETV Bharat / city

सावधान! राजधानी में महिला चोर गिरोह सक्रिय, पलक झपकते ही गायब कर देती हैं सामान

author img

By

Published : Sep 10, 2021, 3:24 PM IST

राजधानी रांची में इन दिनों महिला चोर गिरोह सक्रिय है. लड़कियों का ये गैंग काफी शातिराना ढंग से चोरी की वारदात को अंजाम देता है. अच्छा पहनावा और भीड़ में शामिल होने की वजह से इनकी पहचान भी मुश्किल से होती है.

lady-thief-gang-active-in-ranchi
डिजाइन इमेज

रांचीः राजधानी रांची में महिला चोर गिरोह की ओर से चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. इस गिरोह में बालिग और नाबालिग दोनों शामिल हैं. यह गिरोह इतना शातिर है कि भीड़ में अच्छे कपड़े पहन कर शामिल होता है और फिर आसपास के लोगों के कीमती सामानों को बड़े ही शातिराना तरिके से उड़ा लेता है. इस गिरोह में अधिकांश महिलाएं राजस्थान और साहिबगंज से ताल्लूक रखती हैं, राजधानी में रेलवे स्टेशन इनका बसेरा है.

इसे भी पढ़ें- रांचीः न्यूक्लियस मॉल में महिला का पर्स उड़ाया, बढ़ रहा है महिला चोर गिरोह का आतंक


दो गिरोह सक्रिय
राजधानी रांची में इन दिनों महिलाएं चोर गिरोह के दो ग्रुप सक्रिय हैं. एक ग्रुप में कुछ युवतियां शामिल है, जो अच्छे कपड़े पहनकर मॉल और दूसरी भीड़भाड़ वाली जगहों में चोरी की वारदातों को अंजाम देती हैं. वहीं एक और गिरोह सक्रिय है, जिसमें पुरुष चोरी के लिए मोहल्लों में रेकी का काम करता है. इसमें महिलाएं गली-मोहल्लों में घूमकर बंद घरों की रेकी करती हैं और उसकी जानकारी पुरुष चोरों को देती हैं, जिसके बाद मौका मिलते ही उस घर को निशाना बनाया जाता है.

देखें पूरी खबर


कीमती कपड़े पहनकर पॉकेटमारी
राजधानी में महिलाओं का एक ऐसा गिरोह सक्रिय हो चुका है, जो बेहतरीन कपड़े पहनकर बड़े-बड़े मॉल में प्रवेश कर जाता है और फिर भीड़ का फायदा उठाकर आसपास के लोगों के गहने और पैसे गायब कर देता है. हाल के दिनों में कई नाबालिक लड़कियों को पुलिस ने पकड़ा है, जिन्होंने मॉल में खरीदारी करने आए ग्राहकों के कीमती सामान गायब कर दिया था.


सीसीटीवी से मिला क्लू
रांची के कई मॉल में हाल के दिनों में लगातार चोरियां हो रही थी, मॉल में खरीदारी करने गए लोगों के पर्स गायब हो रहे थे तो किसी के गहने चोरी जा रहे थे. पूरे मामले में जब पुलिस ने पड़ताल की तो सबसे पहले कोतवाली इलाके से दो नाबालिग लड़कियां पकड़ी गईं. कोतवाली इलाके के एक मॉल से एक महिला के कीमती गहने पर से गायब कर दिए गए थे, पुलिस की टीम ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उसमें दिखा की दो लड़कियां पर्स से गहने गायब कर रही हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही दोनों लड़कियों को पकड़ा गया और जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनका एक पूरा गिरोह इस काम में सक्रिय है.

इसे भी पढ़ें- सोने के गहनों पर पर हाथ साफ करने वाली महिला चोर गिरोह के सदस्य गिरफ्तार, सभी आपस में हैं रिश्तेदार


रेकी के लिए महिलाओं का इस्तेमाल
हाल के दिनों में रांची में चोरी की वारदातें भी बढ़ गई हैं. इन वारदातों को अंजाम देने के लिए चोरों ने अपनी गैंग में महिलाओं को भी शामिल कर रखा है. गैंग में शामिल महिलाएं ना सिर्फ घरों से छोटे-मोटे सामान उड़ाती हैं, बल्कि बंद घरों की रेकी भी करती हैं. चोर गिरोह महिलाएं कचरा चुनने के बहाने घर की रेकी करती हैं. जिस घर की लाइट बुझी रहती है या फिर ताला लटका रहते हैं, उस घर को महिलाएं टारगेट करती हैं. दो-तीन दिन रेकी करने के बाद महिलाएं अपने पुरूष गैंग को उस घर के बारे में जानकारी देती हैं. रात में गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देती हैं.


भीख मांगने के बहाने उड़ा लेती हैं सामान
चोर गैंग में शामिल महिलाओं के छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. बच्चों को वह गोद में लेकर सड़क किनारे और पॉश इलाकों में दिन में जाती हैं. दरवाजा खुलवाकर उनसे पैसे या खाने का सामान मांगती हैं. जैसे ही घर मालिक सामान या फिर पैसे लाने के लिए घर के भीतर जाते हैं तो उसी दौरान सामने पड़ा मोबाइल समेत छोटा सामान उठा लेती हैं, इसके बाद वह फरार हो जाती हैं.


इन इलाकों में दर्जनों चोरी की घटना को दे चुके हैं अंजाम
हाल के दिनों में गैंग के सदस्यों ने रांची अरगोड़ा, सुखदेवनगर, पंडरा, पुंदाग, कोतवाली, डेली मार्केट, जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में तीन दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. सभी चोरी की वारदातों में महिलाएं भी शामिल रहती हैं. रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि हाल के दिनों में कई तरह के चोरी के मामले सामने आए हैं, जिनमें जांच में यह बात आई है कि चोरी को अंजाम देने से पहले महिलाओं से रेकी करवाई गई थी.

यही नहीं शहर के मॉल में भी महिला चोर गिरोह ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. इसे देखते हुए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है लेकिन गिरोह के अधिकांश सदस्य अभी-भी गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.