ETV Bharat / city

JPSC EXAM: सातवीं से दसवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, 802 अभ्यर्थी हुए सफल

author img

By

Published : Apr 30, 2022, 9:21 PM IST

जेपीएससी परीक्षा सातवीं से दसवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है. इसमें 802 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इन सफल अभ्यर्थियों का डक्युमेंट और साक्षात्कार की तिथि भी निर्धारित कर दी गई है.

JPSC Exam
सातवीं से दसवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी

रांचीः जेपीएससी सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. इसमें 802 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है. सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा 11 मार्च से 13 मार्च तक ली गई थी.

झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. अब सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा. आयोग की ओर से साक्षात्कार में शामिल होने के लिए सफल अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. इसको लेकर 8 मई से 15 मई तक की तिथि निर्धारित की गई है. वहीं, 9 मई से 16 मई तक सुबह 9:30 बजे से आयोग कार्यालय में इंटरव्यू का आयोजन होगा.

इस परीक्षा में कुल 802 अभ्यर्थियों सफल घोषित किए गए हैं. झारखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट से अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए अपना कॉल लेटर 2 मई से डाउनलोड कर सकते हैं. किसी भी परेशानी के लिए आयोग ने पूछताछ काउंटर भी बनाया है .अभ्यर्थी उस काउंटर पर जाकर रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ देकर कॉल लेटर प्राप्त कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.