ETV Bharat / city

जेपीएससी सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा पीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी

author img

By

Published : Nov 1, 2021, 9:17 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 10:02 PM IST

जेपीएससी सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा पीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इसमें कुल 4297 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं.

jpsc-7th-to-10th-civil-services-pt-exam-result-released-in-jharkhand
जेपीएससी

रांचीः झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission) ने सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. जेपीएससी पीटी परीक्षा (JPSC PT Exam) में कुल 4 हजार 297 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं. इस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी अब जेपीएससी की मुख्य परीक्षा (JPSC Mains Exam) में शामिल होंगे. कुल 252 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी.

इसे भी पढ़ें- 7वीं से 10वीं JPSC पीटी की हो रही परीक्षा, 252 पदों के लिए 3 लाख 69 हजार 327 परीक्षार्थी हुए शामिल

इस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी अब मेंस की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. कुल 252 पदों के लिए लगभग 15 गुना अभ्यर्थियों का चयन इस पीटी परीक्षा में किया गया है. सातवीं से दसवीं जेपीएससी की परीक्षा के लिए करीब 4 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.

जेपीएससी की ओर से पीटी परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है. इस परिणाम में कुल 4 हजार 297 उम्मीदवार सफल घोषित हुए हैं. अनारक्षित कैटेगरी से 1 हजार 857 उम्मीदवार सफल हुए हैं. वहीं आरक्षित वर्ग की बात करें तो एसटी कैटेगरी से 1 हजार 057, बीसी 1 से 401, बीसी 2 से 244 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है. वहीं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से 305 उम्मीदवार और एससी कैटेगरी से 389 अभ्यर्थियों सफलता हासिल की है.

19 सितंबर को हुई थी परीक्षा

झारखंड लोक सेवा आयोग की सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (7th to 10th Combined Civil Services Preliminary Examination) 19 सितंबर को दो पालियो में ली गई थी. जिसमें सामान्य अध्ययन विषय से प्रश्न पूछे गए थे. इस परीक्षा में प्रत्येक पेपर में 200 अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न थे. ओएमआर शीट पर परीक्षा हुई थी.

Last Updated : Nov 1, 2021, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.