ETV Bharat / city

झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कोरोना को दी मात, मेदांता गुरुग्राम से किए गए डिस्चार्ज

author img

By

Published : Sep 6, 2020, 4:33 PM IST

झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कोरोना को मात दे दी है. उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है और अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं. 25 अगस्त को फेफड़े में संक्रमण पाए जाने के बाद उन्हें राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली ले जाया गया. गुरुजी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

JMM supremo Shibu Soren beats Corona, news of Shibu Soren, Shibu Soren became healthy, झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कोरोना को दी मात, शिबू सोरेन की खबरें, शिबू सोरेन हुए स्वस्थ
शिबू सोरेन

रांची: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक अच्छी खबर आई है. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कोरोना को मात दे दी है. पिछले दिनों कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गुरुजी को होम आइसोलेशन में ही रखा गया था. बाद में उन्हें रांची स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अब पूरी तरह स्वस्थ हैं गुरुजी

25 अगस्त को फेफड़े में संक्रमण पाए जाने के बाद उन्हें राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली ले जाया गया. तब से शिबू सोरेन गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में इलाज करा रहे थे. रविवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. ईटीवी भारत को मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल शिबू सोरेन दिल्ली में ही स्वास्थ्य लाभ लेंगे और वह पूरी तरह स्वस्थ हैं.

ये भी पढ़ें- 30 सितंबर तक सरकारी स्कूलों में शत-प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य, दिए गए कई निर्देश

पत्नी भी हुईं थी कोरोना से संक्रमित

पिछले दिनों शिबू सोरेन के अलावा उनकी पत्नी रूपी सोरेन भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे. लेकिन रूपी सोरेन घर पर ही चिकित्सकों की देखरेख में रहीं. इससे पहले झारखंड के तीन मंत्री यानी मिथिलेश ठाकुर, बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख भी कोरोना से संक्रमित हुए थे. लेकिन ज्यादा उम्र के कारण शिबू सोरेन को लेकर पार्टी समर्थक चिंता में थे. उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए उनके समर्थक पूजा-अर्चना भी कर रहे थे. अब गुरुजी पूरी तरह स्वस्थ हैं. लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वह रांची कब तक लौटेंगे. माना जा रहा है कि कुछ दिन के भीतर वह राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ लेंगे. संभव है कि आगामी मानसून सत्र में भी शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.