ETV Bharat / city

धनबाद में भाषा विवाद में जेएमएम जिला उपाध्यक्ष से मारपीट, अस्पताल में भर्ती

author img

By

Published : Feb 5, 2022, 11:42 AM IST

Updated : Feb 6, 2022, 8:07 AM IST

धनबाद में भाषा विवाद के कारण जेएमएम के जिला उपाध्यक्ष निर्मल रजवार की पिटाई की गई है. मारपीट में घायल जेएमएम नेता को इलाज के लिए एसएनएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद झारखंडी भाषा संघर्ष समिति ने मारपीट में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

JMM District Vice President beaten up
जेएमएम जिला उपाध्यक्ष की पिटाई

धनबाद: पूरे झारखंड में भाषा विवाद को लेकर जगह-जगह आंदोलन चल रहा है जो धीरे धीरे हिंसक रूप अख्तियार करने लगा है. ऐसा ही एक मामला धनबाद से सामने आया है जहां तीसरा थाना क्षेत्र में जेएमएम के जिला उपाध्यक्ष की पिटाई की गई है. मामले की सूचना मिलने के बाद झारखंडी भाषा संघर्ष समिति ने मारपीट में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है.

ये भी पढ़ें- Language Controversy in Jharkhand: कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, कहा- जो लोग लड़ रहे हैं, उन्हें लड़ने दीजिए

जेएमएम उपाध्यक्ष निर्मल रजवार की पिटाई

धनबाद जिले के तीसरा थाना क्षेत्र के जयरामपुर मोड़ में भाषा विवाद को लेकर गोलमारा के रहनेवाले जेएमएम जिला उपाध्यक्ष निर्मल रजवार के साथ मारपीट की गई है. निर्मल फिलहाल एसएनएमसीएच अस्पताल में भर्ती है. निर्मल का कहना है कि रविवार की देर शाम वह एक होटल गए थे. यहां जयरामपुर मोड़ के रहने वाले सोनू सिंह और दिनेश सिंह समेत अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की है.निर्मल ने आरोप लगाया कि सोनू द्वारा कहा गया कि भोजपुरी यहां चलेगा ही तुमलोग का बाप भी नहीं हटा सकेगा. इस बात को लेकर दोनों ओर से कहा सुनी हुई और फिर उनके द्वारा मारपीट की गई. मामले की शिकायत पुलिस से की गई है.

देखें पूरी खबर

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

घटना की सूचना मिलने के बाद झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के लोग हाल चाल लेने अस्पताल पहुंचे. समिति के अजित महतो ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस उन्हें अविलंब गिरफ्तार करें. 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी नहीं होने पर थाना का घेराव करने की चेतावनी दी है.

Last Updated : Feb 6, 2022, 8:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.