ETV Bharat / city

शौर्य का अपमान करना बंद करे बीजेपी, मोदी सरकार वापस ले अग्निपथ स्कीम: झामुमो

author img

By

Published : Jun 17, 2022, 6:16 PM IST

Updated : Jun 17, 2022, 6:29 PM IST

JMM demands withdrawal of Agnipath scheme
JMM demands withdrawal of Agnipath scheme

भारतीय सेना के अग्निपथ योजना के विरोध में देश के कई हिस्सों में युवाओं ने उग्र प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ ट्रेनों को जला दिया बल्कि अन्य सार्वजनिक संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया. अब जेएमएम और झारखंड कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार से इस योजना को वापस लेने की अपील की है.

रांची: सेना में बहाली की अग्निपथ स्कीम का देश के कई हिस्सों में युवा विरोध कर रहे हैं. अब गैर बीजेपी राजनीतिक दल भी इस अग्निपथ योजना के विरोध में बयान दे रहे हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा और झारखंड कांग्रेस ने चार साल के लिए सेना में बहाली की अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए इसे वापस लेने की मांग केंद्र की मोदी सरकार से की है.

ये भी पढ़ें: Agnipath scheme protest : बिहार के डिप्टी सीएम के आवास पर हमला, तेलंगाना में एक की मौत, यूपी में भी फैला आंदोलन


पार्टी कार्यालय में झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि NCC में भी ट्रेनिंग 3 वर्षो की होती है, लेकिन अग्निपथ योजना में सिर्फ छह महीने की ट्रेनिंग देकर युवाओं को प्रोफेशनल सेना के सामने खड़ा कर दिया जाएगा जो सही नहीं है. सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा अग्निपथ योजना को सरकार वापस ले और सेना में पूर्व की लंबित बहालियों को तत्काल शुरू करे. देश के कई हिस्सों में युवाओं की भड़की हिंसा की उन्होंने निंदा की और शांतिपूर्वक अपनी मांग रखने की अपील की है.

देखें वीडियो



वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सेना को भी राजनीति का हिस्सा न बनाये और इस योजना को वापस ले. राजेश ठाकुर ने अग्निवीर नाम पर भी आपत्ति जताते हुए कहा कि इस योजना को वापस ले और पुरानी व्यवस्था वापस ले.

Last Updated :Jun 17, 2022, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.