ETV Bharat / city

विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव को हराने वाले जेएमएम के सुसारण होरो ने कहा- यह केवल परिणाम नहीं, जनता की है आवाज

author img

By

Published : Dec 24, 2019, 3:04 PM IST

झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा के बाद जेएमएम में खुशी की लहर साफ देखी जा रही है. वहीं सिसई सीट से जिग्गा सुसारण होरो ने कहा कि यह परिणाम केवल नतीजे नहीं आमलोगों की आवाज है.

Jigma Susaran Horo wins JMM from Sisai assembly seat
JMM के जिग्गा सुसारण होरो जीते

रांची: झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष और सिसई विधानसभा से विधायक दिनेश उरांव को हराने वाले झामुमो के जिग्गा सुसारण होरो ने साफ कहा कि इस बार झामुमो की पकड़ मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि दरअसल इस चुनाव के नतीजे आम लोगों की आवाज है. उन्होंने दावा किया कि लोग मौजूदा बीजेपी सरकार से ऊब गए थे, यही वजह है कि उन्होंने झामुमो को एक विकल्प रूप में चुना है.

JMM के जिग्गा सोरेन जीते

ये भी पढ़ें- जगन्नाथपुर सीट से जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस के सोनाराम सिंकू ने कहा- जनता की हर समस्या का निदान पहली प्राथमिकता

मोरहाबादी स्थित झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास पर आयोजित विधायकों की बैठक में शामिल होने आए जिग्गा ने कहा कि वह पहली बार चुनाव जीतकर के आए हैं. उम्मीद है कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार अच्छा परफॉर्म करेगी.

Intro:रांची झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष और सिसई विधानसभा इलाके से विधायक दिनेश उरांव को हराने वाले झामुमो विधायक जिग्गा सुसरण होरो ने साफ कहा कि इस बार झामुमो की पकड़ मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि दरअसल इस चुनाव के नतीजे आम लोगों की आवाज है। उन्होंने दावा किया कि लोग मौजूदा बीजेपी सरकार से ऊब गए थे यही वजह है कि उन्होंने झामुमो को एक विकल्प रूप में चुना है।


Body:मोरहाबादी स्थित झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास पर आयोजित विधायकों की बैठक में शामिल होने आए जिगा ने कहा कि वह पहली बार चुनाव जीतकर के आए हैं लेकिन उम्मीद है कि पार्टी हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार में अच्छा परफॉर्म करेगी। बता दें कि राज्य में विपक्षी दलों के गठबंधन में 47 सीटें हासिल की है। उनमें 30 झामुमो के खाते में गई हैं जबकि 16 पर कांग्रेस के विधायक चुनकर आए हैं। वहीं एक राजद का विधायक चुना गया।
81 इलेक्टेड सदस्यों वाले झारखंड विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 प्लस है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.