ETV Bharat / city

सुखाड़ की दहलीज पर झारखंड, सामान्य से कम बारिश ने बढ़ाई चिंता

author img

By

Published : Jul 13, 2022, 8:22 PM IST

Updated : Jul 13, 2022, 9:10 PM IST

झारखंड में अब तक अनुमान से कम मानसून की बारिश हुई है. उम्मीद जताई जा रही अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश होगी. कृषि विभाग ने कम बारिश चिंता जताई है.

jharkhand weather update
jharkhand weather update

रांचीः मौसम केंद्र ने वर्ष 2022 में झारखंड में सामान्य मानसूनी बारिश की उम्मीद जतायी थी. परंतु झारखंड में जैसे जैसे दिन बीत रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के उलट राज्य के ज्यादातर जिलों में कम बारिश की वजह से स्थिति विकट होती जा रही है. मौसम केंद्र, रांची द्वारा 13 जुलाई की दोपहर में जारी मौसम अपडेट के अनुसार राज्य में सामान्य से 48 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है.


सबसे खराब हालत इन जिलों की हैः चतरा- सामान्य से 73% कम बारिश, गढ़वा में सामान्य से 69% कम बारिश, गोड्डा में सामान्य से 66% कम बारिश, जामताड़ा में सामान्य से 66% कम बारिश, पाकुड़ में सामान्य से 72% कम बारिश, साहिबगंज में सामान्य से 80 % कम बारिश, पलामू में सामान्य से 62% कम बारिश हुई है. पूरे राज्य की बात करें तो 13 जुलाई तक राज्य में 316.7MM की जगह महज 164.3 MM बारिश हुई है जो सामान्य वर्षापात से 48 प्रतिशत कम है.

सिर्फ पूर्वी सिंहभूम में ही सामान्य बारिशः झारखंड में पूर्वी सिंहभूम ही एकमात्र ऐसा जिला है जहां अभी तक सामान्य बारिश रिकॉर्ड की गई है. पूर्वी सिंहभूम में 331.3 मिलीमीटर बारिश हुई है जो सामान्य वर्षा 356.4 मिली मीटर के करीब है.आइये जानें कि किस जिले में कितनी बारिश हुईः
जिले का नामसामान्य वर्षा(mm)वर्षा हुईकितने प्रतिशत कम बारिश हुई
बोकारो278.5154.345%
चतरा281.277.3 73%
देवघर317.2 145 54%
धनबाद333.1205.538%
दुमका 332.7173.848%
पूर्वी सिंहभूम356.4331.37%
गढ़वा 255.2 79.769%
गिरिडीह 311.9156.850%
गोड्डा291.4100.166%
गुमला334.5143.4 57%
हजारीबाग323.3141.256%
जामताड़ा351.1119.566%
खूंटी 335.9154.754%
कोडरमा283.2119.158%
लातेहार302.8134.556%
लोहरदगा316149.256%
पाकुड़387.9106.972%
पलामू 225.1 84.962%
रामगढ़131.5314.758%
रांची- 327.6 188.742%
साहिबगंज 397.878.680%
सरायकेला खरसावां317.3224.4 29%
सिमडेगा401.9184.854%
पश्चिम सिंहभूम266.6314.315%

अभी 15 दिन और इंतजार करेगा कृषि विभागः कृषि विभाग के सहायक निदेशक मुकेश सिन्हा ने माना कि राज्य में अभी तक सामान्य से काफी कम बारिश हुई है. परंतु अभी भी विभाग को अगले 15 दिन में अच्छी बारिश की उम्मीद है. संयुक्त निदेशक ने बताया कि कम बारिश होने के हालात में क्या कुछ वैकल्पिक व्यवस्था की जा सकती है इसके लिए बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों और कृषि निदेशालय के अधिकारियों के साथ बैठक हुई है. कृषि निदेशक ने कहा कि 28 जुलाई तक अगर हालात नहीं सुधरे तब किसानों को कम दिन में और कम बारिश में तैयार होने वाली धान की वैरायटी को लेकर अनुशंसा की जा सकती है.

Last Updated : Jul 13, 2022, 9:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.