ETV Bharat / city

TOP10@1PM: रामगढ़ डेली मार्केट को खाली कराने के विरोध पर पूर्व विधायक के साथ हाथापाई, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : May 7, 2022, 1:07 PM IST

Jharkhand Top News
Jharkhand Top News

रामगढ़ डेली मार्केट को खाली कराने पहुंचे छावनी परिषद अधिकारी, विरोध करने पर पूर्व विधायक के साथ हाथापाई, महंगाई की मार, LPG सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े, जानें नई कीमत, पैसा कमाने के साथ साथ एस्ट्रोलॉजी का भी शौक रखते हैं सीए सुमन कुमार! अब ईडी को देना 19 करोड़ का हिसाब, झारखंड में ईडी की छापेमारी पर सीएम हेमंत सोरेन ने दिया बयान, कार्रवाई को बताया बीजेपी की गीदड़ भभकी, 9 मई को कोल्हान विश्वविद्यालय में छात्र करेंगे आदोंलन, कई मांगों को लेकर करेंगे विरोध...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@1PM.

  • महंगाई की मार, LPG सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े, जानें नई कीमत

आम जनता को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढोतरी हुई है. अब घरेलू सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी.

  • पैसा कमाने के साथ साथ एस्ट्रोलॉजी का भी शौक रखते हैं सीए सुमन कुमार! अब ईडी को देना 19 करोड़ का हिसाब

झारखंड की खान एवं उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार और उसके भाई पवन को ईडी की टीम ने हिरासत में ले लिया है.

  • झारखंड में ईडी की छापेमारी पर सीएम हेमंत सोरेन ने दिया बयान, कार्रवाई को बताया बीजेपी की गीदड़ भभकी

झारखंड में ईडी ने शुक्रवार को कई जगह छापेमारी की. इस पर सीएम हेमंत सोरेन ने तीखा प्रहार किया है. सीएम हेमंत सोरेन ने इस छापेमारी को भाजपा की गीदड़ भभकी करार दिया है.

  • रामगढ़ डेली मार्केट को खाली कराने पहुंचे छावनी परिषद अधिकारी, विरोध करने पर पूर्व विधायक के साथ हाथापाई

रामगढ़ छावनी के ओल्ड डेली मार्केट में अचानक छावनी परिषद के कर्मी और ठेकेदार पुलिस बल के साथ पहुंचे और सब्जी बेच रहे किसानों को सब्जी बाजार को खाली करने का आदेश दिया. उसके बाद किसानों से सब्जियों की टोकरियों को छीनकर ट्रैक्टर में लोड करने लगे. कई सब्जियों को बर्बाद कर दिया गया.

  • सीएमओ के फर्जी लेटर पैड से स्कूल में दाखिला की कोशिश, छात्र नेता गिरफ्तार

रांची में सीएमओ के फर्जी लेटर पैड ( Fake letter pad of CMO) से पिछड़ी जाति आवासीय प्लस टू बालिका विद्यालय में दाखिला के प्रयास का मामला सामने आया है. फर्जी लेटर तैयार करने में एक छात्र नेता मुकेश कुमार महतो की भूमिका सामने आने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

  • 9 मई को कोल्हान विश्वविद्यालय में छात्र करेंगे आदोंलन, कई मांगों को लेकर करेंगे विरोध

कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्रों ने 9 मई को आंदोलन का ऐलान किया है. विभिन्न मांगों को लेकर छात्र संघों के द्वारा आंदोलन की घोषणा की गई है. छात्र संघों ने विश्वविद्यालय पर छात्रों के हितों से अनदेखी का आरोप लगाया है.

  • झारखंड में जनसंख्या नियंत्रण पर स्वास्थ्य विभाग देगा जोर, बाल विवाह रोकने के लिए जारी हुआ टॉल फ्री कॉल नंबर

झारखंड में बढ़ती जनसंख्या, मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए राज्य में बाल विवाह रोकने पर जोर दिया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसके लिए कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें परिवार नियोजन से जुड़ी कई जानकारियां दी गई और बाल विवाह रोकने के लिए टॉल फ्री कॉल नंबर भी दिया गया.

  • पलामू में छह दिनों बाद खुली शराब की दुकानें, यहां प्रतिदिन 26 लाख रुपये का शराब पीते हैं लोग

झारखंड में नई उत्पाद नीति के तहत शराब बेची जा रही है लेकिन पलामू में इस योजना के तहत शराब बेचने में सरकार पहले ही दिन फेल हो गई. जिला में 6 दिन के बाद शराब दुकाने खुली है वो भी 95 में महज 40 दुकानें ही खोली गई है.

  • खान-उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापा, सीए और उसके भाई को हिरासत में लिया

झारखंड की खान एवं उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल और उनके करीबियों के 25 ठिकानों पर ईडी ने शुक्रवार को एक साथ छापेमारी की. पांच राज्यों में एक साथ पड़े छापों 19 करोड़ से अधिक नगदी और 150 करोड़ से अधिक के निवेश के सबूत मिले हैं. पहली बार ईडी जांच में पुलिस की जगह सीआरपीएफ का इस्तेमाल किया गया. वहीं ईडी ने सीए सुमन कुमार और उसके भाई पवन को हिरासत में ले लिया है.

  • मां के साथ मारपीट कर बेटी को अगवा कर ले गए 3 अपराधी, जांच में जुटी पुलिस

चाईबासा में नशे में धुत तीन युवकों ने एक 50 वर्षीय महिला के साथ मारपीट की और उसके बेटी का अपहरण का कर ले गए. मारपीट से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.