ETV Bharat / city

TOP10@9AM: खूंटी में पुलिस-पीएलएफआई के बीच मुठभेड़, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : May 4, 2022, 9:02 AM IST

खूंटी में पुलिस-पीएलएफआई के बीच मुठभेड़, मारा गया सबजोनल कमांडर लाका पहान, PM मोदी ने की डेनमार्क की प्रधानमंत्री से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा, भारत के अधिकांश हिस्सों में अगले 5 दिनों के लिए लू थम जाएगी, नेपाल के पब में नजर आए राहुल गांधी, फिर विवादों में घिरा JPSC मुख्य परीक्षा का रिजल्ट, बीजेपी ने लगाया धांधली कर मंत्रियों के बेटे और बेटियों को पास कराने का आरोप,ठाकरे बोले- लाउडस्पीकर पर अजान हुई तो पढे़ंगे हनुमान चालीसा...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9AM.

Jharkhand Top News
Jharkhand Top News

  • खूंटी में पुलिस-पीएलएफआई के बीच मुठभेड़, मारा गया सबजोनल कमांडर लाका पहान

खूंटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पीएलएफआई के सबजोनल कमांडर लाका पहान को मार गिराया है. इंडीपीढ़ी जंगल में हुई मुठभेड़ में के दौरान वो मारा गया.

  • PM मोदी ने की डेनमार्क की प्रधानमंत्री से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट्टे फ्रेडेरिक्सेन (Mette Frederiksen) से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के तमाम मुद्दों सहित क्षेत्रीय और वैश्विक हित के विषयों पर विस्तार से चर्चा की.

  • भारत के अधिकांश हिस्सों में अगले 5 दिनों के लिए लू थम जाएगी

अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, केरल, आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिण कर्नाटक में हल्की बारिश के साथ एक दो स्थानों पर मध्यम बारिश संभव है.

  • नेपाल के पब में नजर आए राहुल गांधी, बीजेपी ने वीडियो शेयर कर साधा निशाना, कांग्रेस ने दी सफाई

जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी सोमवार को शादी समारोह में शामिल होने के लिए नेपाल रवाना हुए थे.

  • फिर विवादों में घिरा JPSC मुख्य परीक्षा का रिजल्ट, बीजेपी ने लगाया धांधली कर मंत्रियों के बेटे और बेटियों को पास कराने का आरोप

झारखंड में जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के परिणाम पर विवाद शुरू हो गया है. बीजेपी ने राज्य सरकार में शामिल मंत्रियों के बेटे और बेटियों को परीक्षा में पास करने का आरोप लगाया है. बीजेपी ने पूरे मामले में जेपीएससी से स्पष्टीकरण की मांग की है.

  • गिरिडीह में बीज भंडार में लगी आग, 5 लाख की संपत्ति जलकर नष्ट

गिरिडीह में बीज दुकान में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है. दुकानदार के मुताबिक अज्ञात लोगों के द्वारा दुकान में आग लगाई गई है.

  • Jharkhand Panchayat Election 2022: तीसरे चरण में 15376 पदों के लिए 35976 नामांकन

झारखंड में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में कुल 35976 नामांकन दाखिल किए गए. आज और कल यानी 4 और 5 मई को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी. वहीं, नामांकन वापसी के लिए 6 और 7 मई की तिथि निर्धारित है.

  • ठाकरे बोले- लाउडस्पीकर पर अजान हुई तो पढे़ंगे हनुमान चालीसा, पुलिस ने 1400 लोगों को किया नोटिस जारी

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को विवाद खत्म नहीं हुआ है. मंगलवार देर शाम मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने एक ट्वीट कर साफ कर दिया कि वह अपने अल्टिमेटम पर कायम है. राज ठाकरे ने हिंदू समाज से अपील की कि अगर मस्जिदों में अजान हुई तो वे भी हनुमान चालीसा का पाठ करने बाहर निकलें. उधर, ठाणे पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसने 1,400 लोगों को नोटिस जारी किया है.

  • झारखंड के सीएम पर अयोग्यता की तलवार! चुनाव आयोग के नोटिस के बाद राजनीतिक विकल्पों पर चर्चा तेज

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चुनाव आयोग से नोटिस मिलने के बाद झारखंड में राजनीतिक विकल्पों पर चर्चा तेज हो गई है. अगर हेमंत पर कार्रवाई होती है तो फिर क्या कुछ संभावनाएं बनती हैं, जानिए इस रिपोर्ट में...

  • झारखंड के रास्ते हो रही थी धड़ल्ले से गांजा की तस्करी, गुमला में पिकअप वैन हादसे के बाद खुलासा

गुमला में गांजा की स्मगलिंग करने के दौरान पिकअप वैन पलट गई. घटना के बाद घायल दोनों चालक भागने लगे लेकिन कर्बला बगीचा के समीप उन्हें पकड़ लिया गया. बताया जा रहा वाहन से 100 पैकेट से अधिक गांजा बरामद किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.