ETV Bharat / city

Top10@11AM: देवघर के त्रिकूट पर्वत पर रेस्क्यू में 11 लोगों को उतारा गया नीचे, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Apr 12, 2022, 10:59 AM IST

देवघर के त्रिकूट पर्वत पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक 11 लोगों को उतारा गया नीचे, रेस्क्यू के दौरान हेलीकॉप्टर से गिरा व्यक्ति, हुई मौत, हजारीबाग के रामनवमी जुलूस में शामिल हुए सांसद जयंत सिन्हा, सड़क पर किया पुश अप्स, हजारीबाग में रामनवमी का जश्न जारी, राममय हुआ शहर, रोपवे हदसा और लोहरदगा मामले को लेकर पूर्व सीएम रघुवर दास ने हेमंत सरकार को घेरा, 12 तारीख तक गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, तापमान हुआ 44 डिग्री...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@11AM.

Jharkhand top news
Jharkhand top news

  • देवघर के त्रिकूट पर्वत पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक 11 लोगों को उतारा गया नीचे

देवघर के त्रिकूट पर्वत पर रोपवे में फंसे पर्यटकों को निकालने के लिए आज फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आज अभी तक 11 लोगों को सकुशल नीचे उतार लिया गया है. जिसमें एक गरूड़ कमांडो भी शामिल है.

  • Trikut Pahar Ropeway Accident: रेस्क्यू के दौरान हेलीकॉप्टर से गिरा व्यक्ति, हुई मौत

देवघर त्रिकूट रोपवे हादसे में एक शख्स की रेस्क्यू के दौरान एक शख्स हेलीकॉप्टर से गिर गया. रेस्क्यू के दौरान रोपवे से उसे हेलीकॉप्टर तक लाया गया. लेकिन हेलीपॉप्टर में चढ़ने के दौरान उसका हाथ छूट गया और वो नीचे गिर गया.

  • हजारीबाग के रामनवमी जुलूस में शामिल हुए सांसद जयंत सिन्हा, सड़क पर किया पुश अप्स

हजारीबाग में रामनवमी जुलूस के दौरान सांसद जयंत सिन्हा भी पीला कुर्ता और हाथ में तलवार लिए नजर आए. जुलूस में शामिल सांसद जयंत सिन्हा ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए सड़क पर पुश अप्स किए.

  • Ram Navami in Hazaribag: हजारीबाग में रामनवमी का जश्न जारी, राममय हुआ शहर

हजारीबाग की रामनवमी ऐतिहासिक मानी जाती है. यहां लगातार 36 घंटों तक जुलूस सड़कों पर रहता है. बीती रात निकाले गए जुलूस का लाखों लोग हिस्सा बने हैं. इस जुलूस पर प्रशासन भी नजर बनाए हुए है.

  • रोपवे हदसा और लोहरदगा मामले को लेकर पूर्व सीएम रघुवर दास ने हेमंत सरकार को घेरा

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने वीडियो जारी कर रामनवमी के दौरान लोहरदगा में हिंसा की घटना की निंदा. उन्होंने इस घटना को हेमंत सरकार की नाकामी बताया और कहा कि यह आतंकी घटना की भी साजिश हो सकती है.

  • Ropeway Accidents Chronology: जानिए, देश में कब-कब और कहां-कहां हुए ऐसे रोपवे हादसे

10 अप्रैल 2022, झारखंड के लिए एक काला दिन, ये दिन जिला के लिए सदमे का रविवार साबित हुआ. देवघर के त्रिकूट पर्वत पर संचालित रोपवे में हादसा हुआ. जिसमें दो की मौत हुई और कई लोग इसमें अब भी फंसे हुए हैं.

  • Jharkhand Weather Updates: 12 तारीख तक गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, तापमान हुआ 44 डिग्री

झारखंड में गर्मी का प्रकोप जारी है. सूरज के चढ़ते पारे से लोग परेशान हैं. अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और उससे अधिक दर्ज किया जा रहा है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 13 और 14 अप्रैल को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.

  • मानवाधिकारों का हनन : अमेरिका ने भारत पर बढ़ाई निगरानी

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के कुछ अधिकारियों ने पाया है कि भारत में मानवाधिकारों के हनन के मामले में वृद्धि हुई है. ब्लिंकन ने यह बात भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ साझा संवाददाता सम्मेलन में कही....

  • देखिए, पाकुड़ में पुलिसकर्मियों की पिटाई का Live Video

पाकुड़ में कोयला चोरों ने पुलिस को पीटा है. इस घटना में एक पुलिस जवान घायल भी हो गए हैं. एसपी हृदीप पी. जनार्धन ने बताया कि दोषियों को चिन्हित किया जा रहा है. इसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

  • Etv Bharat Impact: गोद में बच्चा लेकर ड्यूटी करने वाली महिला आरक्षी की खबर पर सीएम का संज्ञान

खूंटी महिला थाना में गोद में बच्चा लेकर ड्यूटी करने वाली महिला आरक्षी की खबर ईटीवी भारत ने प्रकाशित किया था. सीएम हेमंत सोरेन ने लेडी कॉन्स्टेबल मुक्ति को लेकर ईटीवी भारत की खबर पर संज्ञान लिया है. उन्होंने जिला उपायुक्त को महिला आरक्षी को मदद देने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.