ETV Bharat / city

Jharkhand Politics: बाबूलाल पर गरम JMM: कहा- भ्रम के बाजार में भ्रम बेच रहे बाबूलाल

author img

By

Published : Jul 11, 2021, 7:32 PM IST

Updated : Jul 11, 2021, 7:58 PM IST

झारखंड की सियासी हवा काफी गर्म है. बीजेपी विधायक दल के नेता और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) हेमंत सरकार पर ताबड़तोड़ कई आरोप लगा चुके हैं. इन आरोपों का तगड़ा जवाब सत्ताधारी दल जेएमएम (JMM) ने बाबूलाल को दिया है.

jharkhand-politics-jmm-targeted-bjp-leader-babulal-marandi-in-ranchi
बाबूलाल-JMM

रांचीः सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) ने बाबूलाल मरांडी के उन आरोपों का तीखे शब्दों में जवाब दिया है. जिसमें बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने हेमंत सोरेन सरकार पर केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में रोड़ा बनने का आरोप लगाया था. इसको लेकर जेएमएम ने बाबूलाल को लेकर अपने तेवर तल्ख कर लिए हैं.

इसे भी पढ़ें- बाबूलाल का हेमंत सरकार पर बड़ा हमला, केंद्र सरकार की योजनाओं को बाधित करने का आरोप


झामुमो का आरोप
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या (JMM Union General Secretary Supriyo Bhattacharya) ने वीडियो क्लिप जारी कर बाबूलाल मरांडी पर राज्य की जनता के बीच भ्रम फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने बाबूलाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि AIIMS देवघर के ओपीडी (OPD) संचालन के लिए भवन निर्माण पूरा हो जाने के बावजूद तिथि तय होने के बाद भी शुभारंभ सिर्फ भाजपा के अहम को पूरा करने के लिए टाल दिया गया है.

जेएमएम केंद्रीय महासचिव ने बाबूलाल पर साधा निशाना
AIIMS शुरू कराने के लिए हाई कोर्ट गयी है राज्य सरकार- सुप्रियोझामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि संविधान के Article 226 के तहत स्वास्थ्य सेवा से किसी को वंचित नहीं किया जा सकता. क्योंकि स्वास्थ्य सुविधा हर नागरिक का बुनियादी हक है. आगे उन्होंने बताया कि AIIMS दिल्ली के निर्माण के समय 1956 में बने विशेष प्रावधान के Section-25 और 2021 में उसमें हुए. संशोधन के बाद Section-37 यह स्पष्ट करता है कि देश के हर जगह पर उच्चतम स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराना होगा.

इसे भी पढ़ें- देवघरः एम्स के उद्घाटन पर राजनीति गर्म, कांग्रेस ने कहा- तानाशाह है केंद्र सरकार


सिर्फ पहुंच पथ (Approach Road) के चलते नहीं शुरू किया जा रहा देवघर एयरपोर्ट
झामुमो नेता ने कहा कि JMM ने मांग की थी कि सावन के पहले सोमवारी से पहले देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) शुरू की जाए. लेकिन सिर्फ अप्रोच रोड नहीं बनने के चलते उसे चालू नहीं किया जा रहा है, जबकि दो दिन में पहुंच पथ बनाया जा सकता है.

झामुमो नेता ने कहा कि कथनी और करनी में अंतर वाले बाबूलाल मरांडी भ्रम के बाजार में खड़ा होकर भ्रम ना बेचें. उन्होंने ने तंज कसते हुए कहा कि कुतुबमीनार से कूद जाऊंगा, पर भाजपा में नहीं जाऊंगा कहने वाले बाबूलाल मरांडी भले भाजपा में चले गए पर उनसे आग्रह होगा कि वह उनके रंग में ना रंगें.


बाबूलाल मरांडी को JMM की सलाह
झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह संभल कर बयानबाजी करें और स्वास्थ्य सेवाओं को जनता तक पहुंचाने में बाधक ना बनें, नहीं तो संभव है कि जैसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Union Health Minister) को पद से हटा दिया गया है, वैसा पीएम मोदी आपके साथ ना कर दें.

इसे भी पढ़ें- देवघर AIIMS का उद्घाटन टला, MP निशिकांत दुबे ने कहा- सीएम हेमंत ने दिलाई आपातकाल की याद

26 जून को होना था AIIMS देवघर के ओपीडी का उद्घाटन, अंतिम समय टला लोकार्पण
देवघर एम्स के ओपीडी का 26 जून को वर्चुअल शुभारंभ होना था. जिसमें तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Then Union Health Minister Harsh Vardhan) और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की वर्चुअल उपस्थिति में कार्यक्रम होना था. जिसे अचानक लोकार्पण के दो दिन पहले यानी 24 जून को टाल दिया गया.

Last Updated :Jul 11, 2021, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.